रहीम हिंदुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
झाबुआ जिले में मिलावट की खबर को एनआईटी द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित करने पर झाबुआ जिले के मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र में झाबुआ कलेक्टर के आदेश पर मेघनगर एसडीएम पराग जैन के नेतृत्व में तहसीलदार राजेश सोरते के साथ खाद्यान्न विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सर्वसिंग गामड झाबुआ़, श्री धर्मेंद्र सिंह, सुरेश कुमार तोमर थांदला शंकर परमार रामा और औषधि प्रशासन की टीम ने मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र में मसाला कारखाने पर छापा मार कार्रवाई की।
कष्ट भजन इंटरप्राइजेस मैसूर मसाला कंपनी पर छापामार कार्यवाही की खबर लगते ही नकली माल बनाने वालों में हड़कंप मच गया। कार्रवाई में कारखाने में कई अनियमितताएं पाईं गईं। मसाला कंपनी कष्ट भजन इंटरप्राइजेस से हल्दी, मिर्च पाउडर और 3 गैस सिलेंडर भी जप्त किए गए।
इसी तरह राधास्वामी इंजीनियरिंग से 2 गैस सिलेंडर, बसंत इंजीनियरिंग से 2 गैस सिलेंडर, न्यू फौजी ढाबा आदि प्रतिष्ठानों से सिलेंडर जप्त किए गये और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत विभिन्न प्रतिष्ठानों पर भी छापामार कार्रवाई की गई।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.