संदीप शुक्ला, इन्दौर/भोपाल (मप्र), NIT:
इन्दौर पुलिस द्वारा किये जा रहे नवाचारों – CTAP App, Indore Police App, बाल सुरक्षा कार्टून पुस्तिका, इन्दौर पुलिस के मासिक न्यूज लेटर का विमोचन, आज 10 अगस्त 2019 को प्रीतमलाल दुआ सभागृह इन्दौर में पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश श्री व्ही.के. सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन श्री वरूण कपूर की विशेष उपस्थिति में पुलिस महानिरीक्षक विशेष सशस्त्र बल इन्दौर श्री वी.के.सूर्यवंशी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र, पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्री मो.यूसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री अवधेश गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री सूरज कुमार वर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण, गणमान्य नागरिकगण एवं स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के स्कूलों के बच्चे व शिक्षकगण उपस्थित रहे।
इन्दौर पुलिस द्वारा आदतन अपराधियों की पहचान सुनिश्चित करने व अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने एवं उन पर अंकुश लगाने के लिये एडीजी इन्दौर ज़ोन श्री वरूण कपूर के निर्देशन में बनाये गये CTAP App का शुभांरभ करते हुए माननीय डीजीपी श्री व्ही.के. सिंह द्वारा करते हुए कहा कि यह ऐप अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण में बड़ा ही महत्वपूर्ण साबित होगा, इसका पुलिस अधिकारियों द्वारा उपयोग करके, आदतन अपराधियों एवं संदिग्धों की पहचान सुनिश्चित कर अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में और बेहतर पुलिसिंग के साथ कार्यवाही करने में मदद मिलेगी।
इस ऐप के बारें में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए, एडीजी श्री वरूण कपूर द्वारा बताया गया कि CTAP- (Criminal Tracking And Plotting) App- अपराधियों की ट्रेकिंग एवं उनके क्षेत्र की पहचान सुनिश्चित कर, उनकी अपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर एवं उन पर रोकथाम लगाने के लिये बनाया गया एक महत्पूर्ण ऐप है।
इसमें इन्दौर पुलिस द्वारा पिछले कई वर्षो का चेन स्नेचरों, औचोरों/नकबजनों, मोबाइल चोरों/स्नेचरों व आदतन अपराधियों का डाटा, उनकी संपूर्ण जानकारियों सहित संकलित किया गया है। इस ऐप की सहायता से पुलिस अधिकारीगण किसी भी अपराधी एवं संदिग्धों के पकड़े जाने पर उनकी जानकारी इस ऐप में डालते ही, इसमें संकलित पूर्व के डाटा से उनका मिलान करके यदि वह उसमें होगा तो उस अपराधी की संपूर्ण जानकारी हमें बता देगा और यदि उसका पूर्व का डाटा नहीं भी होगा तो, उसमें अभी पुलिस अधिकारी द्वारा डाली गयी डिटेल्स उस अपराधी के क्षेत्र व किये गये अपराध सहित इस ऐप में जुड़ जायेगी। इस ऐप के माध्यम से पुलिस को अपराधियों द्वारा किये जा रहे अपराधों के पेटर्न एवं उनके अपराधी क्षेत्रों की पहचान कर, पुलिस को अपराधों की रोकथाम हेतु और बेहतर व त्वरित कार्यवाही करने में महत्वपूर्ण मदद मिलेगीं। इस एप को बनाने में श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट के श्री प्रीत जैन एवं साहिल जी विशेष योगदान रहा|
एडीजी सर श्री कपूर के मार्गदर्शन में ही इन्दौर शहर में यातायात व्यवस्था और बेहतर बनाने तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु, पुलिस के साथी के रूप के काम करने वाले *Social Cop* कार्यक्रम की शुरूआत भी की गयी है, जिसके अन्तर्गत इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा लोगों में यातायात जागरूकता लाने के लिये साथी वालियंटर के रूप में काम करने वाले सोशल कॉप बनाये जाएंगें। इस कार्यक्रम को शुरू करवाने में सी क्यूब के श्री देववृत मेहता व हर्ष होलकर जी का अभिन्न योगदान रहा|
इसके साथ ही एसएसपी इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस की कार्यप्रणाली को बेहतर व उसकी समीक्षा के लिये इन्फोक्रेट्स के श्री राकेश जैन के सहयोग से बनाये गये *Indore Police App* की भी शुरूआत की गयी। इस ऐप के बारें में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज कुमार वर्मा ने विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि ये ऐप इन्दौर पुलिस के अधिकारियों के लिये बनाया गया है, जिसमें पेडिंग अपराधों, शिकायतों, डीएसआर, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, जेल से रिहा होने वाले आदतन अपराधियों, संदिग्धों एवं अपराधियों की जानकारी रहेगी, जिसके माध्यम से पुलिस अधिकारीगण अपराधों की रोकथाम की दिशा में और बेहतर तरीके से कार्य कर सकेगें।
इस अवसर पर बाल अपराध एवं उनकी सुरक्षा हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों के अन्तर्गत बच्चों को यौन शोषण एवं बच्चों व महिलाओं के अपराधों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बनायी गयी बाल सुरक्षा पुस्तिका *”अटकन चटकन -सुरक्षित बचपन”* विमोचन भी किया गया, जिसमें पुलिस डायरी की सच्चीकहानियों को कामिक्स बुक्स की तरह किरदारों में प्रदर्शित करके, उन्हे अपराधों के प्रति सजग रह कर, उनसे बचने व स्वंय की सुरक्षा के उपाय के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही इस दिशा में इन्दौर पुलिस के साथ शहर में विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने वाली सामाजिक संस्था की श्रीमती रचना जौहरी व उनकी टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया।
इस दौरान इन्दौर पुलिस के मासिक न्यूज लेटर *”इन्दौर पुलिस-सेवा- सुरक्षा-सम्मान”* का विमोचन भी किया गया, जिसका प्रकाशन इंदौर पुलिस द्वारा प्रति माह किया जावेगा, जिसमें इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध किये गये उल्लेखनीय कार्यो, अच्छे सामाजिक कार्यो व अपराधों की रोकथाम हेतु किये जा रहे विशेष प्रयासों का समावेश रहेगा।
उक्त कार्यक्रम के दौरान डीजीपी महोदय श्री व्ही.के. सिंह द्वारा इंदौर में अपराध नियंत्रण में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियो – अति पुलिस अधीक्षक महू श्री धर्मराज मीणा (IPS), अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी,अति पुलिस अधीक्षक पूर्व झोन-2 श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, अति पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री अमरेन्द्र सिंह, एआईजी श्रीमती सोनाली दुबे,अति पुलिस अधीक्षक पूर्व झोन-3 श्री प्रशांत चौबे, अति पुलिस अधीक्षक यातायात श्री महेंद्र जैन, नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री एस के एस तोमर, उप पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री अलोक शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अजय वाजपयी , रक्षित निरीक्षक श्री जय श्री तोमर को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया|
डीजीपी महोदय श्री व्ही.के. सिंह द्वारा इन्दौर पुलिस द्वारा किये गये इन अभिनव प्रयासो की सराहना करते हुए, इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की प्रशंसा की गयी। साथ ही इन्दौर द्वारा स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के अन्तर्गत किये जा रहे नित नये प्रयासों का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए, बधाई दी गयी।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मो.युसूफ कुरैशी द्वारा दिया गया एवं आभार पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा व्यक्त करते हुए डीजीपी महोदय द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार इंदौर पुलिस और बेहतर और सक्रियता के साथ कार्य करेगी यह विश्वास दिलाया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत चौबे द्वारा किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.