धारा 370 हटने, बच्चा चोरी की घटनाओं और बकरीद त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न | New India Times

संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:

धारा 370 हटने, बच्चा चोरी की घटनाओं और बकरीद त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न | New India Times

नगर अमानगंज के थाना परिसर में बुधवार को धारा 370 हटने, बच्चा चोरी की घटनाओं और बकरीद के त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक रखी गयी जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना प्रभारी एस.आई. सुनीता जाटव, नगर परिषद अध्यक्ष हक्कुन दहायत, आर.आई. प्रमोद प्रजापति द्वारा की गई। जिसमें नगर हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि एवं गणमान्य जनों के सामने जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने और बच्चा चोरी की घटनाओं की लगातार अफवाहें फैल रही हैं जिसकों लेकर नगर में किसी भी प्रकार की हिंसा न हो एवं आने वाले मुस्लिम भाइयों के त्यौहार बकरीद बड़े सौहार्द पूर्ण मनाने की नगर के गणमान्यजनों से अपील की साथ ही बच्चा चोरी की घटनाओं की अफवाहों को लेकर नगर में फैल रही, अफवाहों से सचेत रहने को कहा। जिसमें थाना प्रभारी द्वारा नगर के गणमान्यजनों से सहयोग करने की बात कही।धारा 370 हटने, बच्चा चोरी की घटनाओं और बकरीद त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न | New India Times

वहीं गणमान्य नागरिकों ने न.प. अध्यक्ष हक्कुन दहायत से बाजार के दिनों में दुकानदारों द्वारा मुख्य मार्ग पर दुकान लगा लेने से यातायात में हो रही बाधा से अवगत कराया।जिसमें न.प. अध्यक्ष द्वारा कर्मचारियों को मुख्यमार्ग से दुकानें दूर हटाने के निर्देश दिये।

बैठक में मुख्य रूप से नगर के वरिष्ठ अशोक कुमार दुबे (दद्दा), राजेन्द्र दुबे, बलवान सिंह राजपूत, नीरज खरे, ललित तिवारी, परषोत्तम पिड़हा, रजनीश गुप्ता, रामनरेश तिवारी, माधव ताम्रकार, राघवेन्द्र राज मोदी, राजू खान, राजा खान, गुड्डू खान, चंपतराय तिवारी, आलोक मोदी, प्रमोद वर्मा, संदीप तिवारी, नीरज रैकवार, विजय दुबे, अमित दुबे, पुष्पेंद्र विश्वकर्मा, रावेन्द्र, शर्मा, राकेश पांडे, ओमकार तिवारी आदि नगर के गणमान्यजन उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading