हनीफ खान, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र (यूपी), NIT:
सावन माह के पवित्र कांवर यात्रा में शामिल हुए हजारों की तादाद में कांवरिया बंधुओ के सेवा हेतु विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सम्मानित शिवभक्तों के बेलौस खिदमत के लिए भण्डारे को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में इमरान खान, अमित यादव, सलमान अली, अविनाश कुमार, राजकुमार मौर्य, हाजी अखलाक, अंगद कुमार, संतोष यादव, मोहसिन, मो इलियाश, मो सैफ, अजय प्रताप, राधेश्याम, नीतीश दुबे, आदित्य तिवारी, जरीफ अंसारी, अतुल गुप्ता, विवेक अग्रहरि, विशाल यादव, हाफिज सुफयान, हाफिज नसीम, शकील खान, फरीद खान, शिवम कुमार, रफीउद्दीन अंसारी, सीबू राइन, सोमू मोर्या, गोविंद कुमार, राशिद अंसारी आदि अहम भूमिका निभाई। इनके अलावा सैकड़ों की तादाद में बड़े/छोटे भाइयो, मित्रगणों, शुभचिंतकों, कार्यकर्ता साथियों की मौजूदगी रही।
हाजी अकमल उर्फ़ जुगनू (समाजसेवी), जिला महासचिव सपा अम्बेडकर नगर, संरक्षक राष्ट्रीय यूथ वेल्फेयर संगठन
पूर्व प्रत्याशी नगर पालिका परिषद अकबरपुर ने सभी का आभार प्रकट किया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.