आलम वारसी, ब्यूरो चीफ, मुरादाबाद (यूपी), NIT:
मुरादाबाद के ताजपुर माफी में नागरिक एकता समिति द्वारा अमन शांति की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय लोगों को भाईचारा व अमन शांति एवं यातायात नियमों का पालन करने के बारे में बताया गया।
नागरिक एकता समिति के अध्यक्ष नईम रजा ने बताया कि आज मीटिंग ताजपुर माफी ग्राम में की गई है, इस मीटिंग का मकसद शहर में अमन शांति बनाए रखना है एवं ईद और सावन दोनों त्यौहार एक साथ होने की वजह से यह अपील की जा रही है कि दोनों त्योहारों को आपस मे मिलजुलकर भाई चारे के साथ मनाएं एवं यातायात नियमों का पूरा पूरा पालन करें और अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा हेतु हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।
बैठक में क्षेत्रीय लोगों के साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नईम रज़ा, बागेश रसतौगी, मुसतकिम इदरिसी, शारिक सिदीकी, मौ फईम, नाजीर, जितेन्दर, डॉ शफिक, फेजान सलमनी, खालिद इकराम, सजीब शुकला, सुथा शुकला, कुसुम, तब्सुम,आदि लोग मौजूद रहें।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.