राज्य मंत्री अनुपमा जयसवाल ने बहराइच जिला अस्पताल का किया  औचक निरीक्षण;  गंदगी और असुविधाओं को लेकर सीएमएस डॉ डीके सिंह को लगाई फटकार, असुविधाओं को दूर करने के दिये सख्त निर्देश | New India Times

फराज अंसारी, बहराइच ( यूपी ), NIT; 

राज्य मंत्री अनुपमा जयसवाल ने बहराइच जिला अस्पताल का किया  औचक निरीक्षण;  गंदगी और असुविधाओं को लेकर सीएमएस डॉ डीके सिंह को लगाई फटकार, असुविधाओं को दूर करने के दिये सख्त निर्देश | New India Timesउत्तर प्रदेश की राज्यमंत्री अनुपमा जयसवाल आज अचानक निरीक्षण करने जिला अस्पताल बहराइच पहुंचीं। अस्पताल में गन्दगी देख राज्य मंत्री ने सीएमएस डॉ डीके सिंह को जमकर फटकार लगाई और साथ ही मरीजों को सुविधायें उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश भी दिए।​
राज्य मंत्री अनुपमा जयसवाल ने बहराइच जिला अस्पताल का किया  औचक निरीक्षण;  गंदगी और असुविधाओं को लेकर सीएमएस डॉ डीके सिंह को लगाई फटकार, असुविधाओं को दूर करने के दिये सख्त निर्देश | New India Timesअस्पताल निरीक्षण पर आई राज्य मंत्री ने सीएमएस को निर्देश दिया कि मरीजों को हर सुविधाएं मिलना चाहिए। जो भी कमी पाई गई है इसको तत्काल दूर करें। यदि दोबारा लापरवाही पाई गई तो सख्त कार्यवाही की जायेगी।

राज्य मंत्री अनुपमा जैसवाल के जिल अस्पताल में औचक निरीक्षण से पूरा अस्पताल स्टाफ हिल गया। मंत्री जी के दौरे के समय सीएमएस सहित अन्य डॉक्टर व पूरा स्टाफ ड्रेस कोड में दिखा।​राज्य मंत्री अनुपमा जयसवाल ने बहराइच जिला अस्पताल का किया  औचक निरीक्षण;  गंदगी और असुविधाओं को लेकर सीएमएस डॉ डीके सिंह को लगाई फटकार, असुविधाओं को दूर करने के दिये सख्त निर्देश | New India Timesमंत्री अनुपमा जैसवाल ने जिला अस्पताल के कई वार्डो जैसे चिल्ड्रेन वार्ड व पुरुष वार्ड, ऑपरेशन थियेटर सहित महिला वार्ड का दौरा किया।मंत्री के दौरे और सख्त रवैये से स्वास्थ्य कर्मियों सहित डॉक्टरों के भी पसीने छूट गए।

  • अस्पताल के वार्डो में दिखीं कमियां

मंत्री महोदया के औचक निरीक्षण में वार्डो की साफ़ सफाई की जगह गन्दगी सामने आईं, जिसे देखकर मंत्री अनुपमा जयसवाल ने सीएमएस डीके सिंह को कड़ा निर्देश देते हये कहा कि साफ़ सफाई का पूरा ध्यान दें। कही भी स्वास्थ्य सेवाएं बाधित न होने पाए। डॉ डीके सिंह ने अस्पताल स्टाफ को सभी वार्डो में साफ़ सफाई का सख्त निर्देश दे दिया है। अब देखना यह है कि मंत्री जी की बातोंरपर अस्पताल अमल करता है और मंत्री जी का यह डर कब तक कायम रहता है ???


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading