सरवर खान जरीवाला, भोपाल, NIT; मध्य प्रदेश, जबलपुर के खमरिया क्षेत्र स्थित आयुद्ध निर्माण फैक्ट्री (ऑर्डिनेंस फैक्ट्री) में शनिवार देर शाम को सिलसिलेवार धमाकों से लगी आग से इलाके में दहशत फैल गई थी। हालांकि, आग पर देर रात तक काबू पा लिया गया था लेकिन इन धमाकों से कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। गौरतलब है कि शनिवार देर शाम को एफ- 3 सेक्शन की एक इमारत में एक के बाद एक धमाके हुए और आग लग गई। इन धमाकों की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई और आग की लपटों को भी कई किलोमीटर दूर से देखा गया, जिससे हर तरफ दहशत फैल गई। इन धमाकों के चलते कई इमारतों को नुकसान पहुंचा, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
सूत्रों के अनुसार ये धमाके 125 एमएम बमों से हुए थे। यह बम दुश्मनों के टैंकों को पलभर में ही ध्वस्त करने में सक्षम होते हैं। विस्फोट कैसे हुए इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। रांझी क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक अखिल वर्मा ने मीडिया को बताया, “आयुद्ध निर्माण कारखाने में शनिवार शाम को एक के बाद एक धमाके हुए थे। उसके बाद लगी आग पर देर रात तक पूरी तरह काबू पा लिया गया था। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। इमारतों को कितना नुकसान हुआ, इसका पता लगाया जा रहा है।” वहीं, आयुध निर्माण कारखाने के अधिकारियों के मुताबिक, ये धमाके उस हिस्से में हुए, जहां फिलिंग का काम होता है। धमाके शाम को छह बजे की शिफ्ट चेंजिंग के बाद हुए। उस वक्त कोई भी कर्मचारी कारखाने में मौजूद नहीं था।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.