अबरार अहमद खान/शाहनवाज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:
भारत के बदलते हुए हालात के मद्देनजर मध्य प्रदेश मुस्लिम विकास परिषद भोपाल इकाई ने भोपाल के धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर वृक्ष रोपण करने कि पहल की है। इसी कड़ी में परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने हमीदिया रोड स्थित गुरुद्वारे में पहुंच कर हरियाली खुशहाली एवं सद्भावना का संदेश देते हुए सिख समाज के साथ पोधों का आदान प्रदान किया।
इस अवसर पर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एड. मोहम्मद माहिर ने गुरुद्वारा हमीदिया रोड अध्यक्ष परमवीर सिंह, परिषद के ज़िला अध्यक्ष मुजाहिद अली खान ने गुरुद्वारा गुरु नानक पूरा के हेड ग्रंथि ज्ञानी इंद्रपाल सिंह, और परिषद के अन्य सदस्यों ने सिख समाज के लोगों से पोधो का आदान प्रदान किया।
इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए परिषद के प्रदेश महामंत्री श्री नसीम उद्दीन खान ने सब का एक दूसरे से परिचय कराते हुवे गुरुनानक साहब के 550 वें प्रकाश पर्व की शुभ कामनाएं दी और कहा कि आज हम सब एक भारतीय कि हैसियत से यहां जमा होकर यह संदेश देना चाहते है कि भारत में सभी धर्म व जाती के लोग हर स्थिति में एक दूसरे के साथ हैं और आज के हालात को देखते हुए यह देश के हित में बहुत जरूरी है।
इस अवसर पर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद माहिर, ज़िला अध्यक्ष ज़िला अध्यक्ष मुजाहिद अली खान, प्रदेश सचिव आकिल बशीर, गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष परमवीर सिंह, ज्वाइंट सेक्रेटरी श्री परमिंद्र सिंह, ज्ञानी गुरमीत सिंह जी, गुरुद्वारा नानक पूरा के ज्ञानी इंद्रपाल सिंह जी ने कार्यक्रम को संबोधित किया सभी वक्ताओं ने भारतीय एकता अखंडता का संदेश देते हुए इस बात पर भी जोर दिया कि हमें एक साथ मिलकर भारत से हर प्रकार की गन्दगी खत्म करना है एवं भारत को हरा भरा और स्वच्छ भारत बना है इस कि शुरुआत हम भोपाल से कर रहे हैं।
इस अवसर पर मुस्लिम विकास परिषद के प्रदेश मीडिया प्रभारी शाहनवाज़ खान, ज़िला महामंत्री समीर खान, ज़िला संगठन सचिव मोहम्मद माजिद, शाहबाज खान, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद मुसेब, इदरीस खान, फरहान खान, नवेद हसन आदि उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.