बिजली विभाग की लापरवाही से हो रहे हैं हादसे, हार्वेस्टर पार करते समय शार्ट सर्किट से खेतों में लगी आग | New India Times

पीयूष मिश्रा, सिवनी ( मप्र ), NIT;  ​बिजली विभाग की लापरवाही से हो रहे हैं हादसे, हार्वेस्टर पार करते समय शार्ट सर्किट से खेतों में लगी आग | New India Timesसिवनी जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से आए दिन हादसे होते रहते हैं। बिजली के खंभे से लटक रहे तार से चिंगारी निकलने से खेतों में आग लग गई जिससे कई बीघा खेत की फसल जलकर राख हो गई है।​ बिजली विभाग की लापरवाही से हो रहे हैं हादसे, हार्वेस्टर पार करते समय शार्ट सर्किट से खेतों में लगी आग | New India Timesमिली जानकारी के अनुसार धूमा राजस्व के अंतर्गत धूमा धपारा रोड के खेतों में दोपहर 12 बजे लोगों ने अचानक ऊंची लपटों के साथ भारी धुँआ देखा जो की धूमा निवासी जगदीश शिवहरे, शियाराम चौकसे व सतीश साहू के खेत से उठ रहा था। यहां पर बिजिली विभाग के झूलते हुऐ तार इस घटना की मुख्य बजह बन है। यहां पाँच से सात फिट की ऊंचाई पर तार झूलते हैं जो की इस बड़ी अनहोनी का कारण बने जिससे जगदीश शिवहरे के 19 एकड़ ,शियाराम चौकसे 5 एकड़ ,एवं सतीश साहू का लगभग एक एकड़ की फसल जलकर राख हो गयी है। इस आगजनी में कई टन गेहूं  किसानों का नुक्सान हुआ है।सइस मामले में लखनादोन विधान सभा क्षेत्र के विद्यायक योगेन्द्र सिंग बाबा ने अधिकारियों से बात कर पीड़ित किसानों से मिलकर तुरंत राहत पहुंचाने की बात रखी है, वहीं इस आगजनी की घटना में दोषी अधिकारियों पर करवाही की मांग भी की है।​

बिजली विभाग की लापरवाही से हो रहे हैं हादसे, हार्वेस्टर पार करते समय शार्ट सर्किट से खेतों में लगी आग | New India Times

  • बार बार शिकायत के बाद भी बिजली विभाग की नहीं खुली आंख

धपारा रोड की झूलती बिजिली लाइन को लेकर ग्राम पंचायत एवं किसानों ने समाचार पत्रों के माध्यम से अनेकों बार लिखित शिकायत की गयी जिसपर बिजिली अधिकारियों द्वारा आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये। इससे अधिकारियो की हिटलर साही साबित होती है जिसका खामियाजा आज किसानों को अपनी फसल जलाकर चुकाना पड़ा। उक्त अधिकारियों पर किसानों द्वारा कार्यवाही की मांग की गयी है।

प्रत्यक्ष दर्शीयो अनुसार जैसे ही धपारा नाला के पास हार्वेस्टर निकालने के द्वरान झूलते तार से निकली चिंगारी से जगदीश शिवहरे के खेत में आग लगी उसके बाद गेहूं की खड़ी फसल को 10 मिनिट में राख करते हुई आगे बढ़ती हुई आग क्रमशः शियाराम चौकसे व सतीश साहू के खेतों को रौंदती हुई हवा के संपर्क में अपने रौद्र रूप के साथ आगे बढ़ने लगी जहां सैकड़ों की संख्या में सहयोगी द्वारा अपनी जॉन की परवाह किये बगैर बाक़ी खेतो की फसल को बामुश्किल बचाया जा सका। पूर्व में छपारा और घंसौर ब्लॉक में भी घटनाएं घट चुकी हैँ।

इन हादसों के लिये बिजली विभाग को दोषी ठहराया जा रहा है और लापरवाही बरतने के लिए संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading