अब्दूल वहीद काकर, धुलिया ( महाराष्ट्र ), NIT; धुलिया जिला में सूरत- नागपुर महामार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार सूरत से मकवा परिवार पारोला सगाई मे शिरकत करने जा रहे थे तभी धुलिया के मोती गांव के पास दुर्घटना हुई। इस से पूर्व भी इसी मार्ग पर टैक्सी वाहन और कंटेनर की टक्कर में 21 लोगों की मौत हुई थी। बढ़ते गड्ढों के कारण आज रविवार को सूरत – नागपुर महामार्ग स्थित मोती गांव में ट्रक औऱ सुमो की आमने सामने जोरदार टक्कर हुई जिसमें सूरत निवासी मकवा परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मकवा परिवार सूरत से परिजन की सागई में जलगांव ज़िले की पारोला तहसील जा रहे थे। दुर्घटना रविवार की सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर हुई है।
- मृतक लोगो के नाम
फरजाना बानो इस्हाक मकवा ( 26 ), सुमैया इब्राहीम मकवा (१२), सिद्धीक फरहद मकवा ( ६) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि उपचार के दौरान शहाजा बानो मकवा ( २४) की मौत धुलिया ज़िले के अस्पतल में हुई है।सइस हादसे में अन्य सात जख्मियों को हिरे वैधकीय महाविद्यालय एवं रूग्णालय में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.