उम्मीद एजुकेशनल संस्था की ओर से बच्चों का बढाया गया हौंसला | New India Times

अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:

उम्मीद एजुकेशनल संस्था की ओर से बच्चों का बढाया गया हौंसला | New India Times

उम्मीद एजुकेशनल एंड वेल्फेयर संस्था धुले और सभी रिश्तेदारों की ओर से आयोजित महाराष्ट्र गुजरात रिलेटिव अल्पसंख्यक गुण गौरव समारंभ 2019 धुले शहर मैं आयोजित प्रोग्राम में 95 रिश्तेदारों के विद्यार्थी बच्चों को इनाम दिया गया। मंच पर बैठे हुए मान्यवर के हाथों जिसमें प्रोग्राम के अध्यक्ष मिस्बाह अंजुम साहब, एडवोकेट रजीउद्दीन साहब, मजहर हुसैन साहब, शेख रहिमोद्दीन साहब, शेख वसीम साहब, आसिफोद्दीन शेख साहब, शेख कमर अहमद साहब, शेख हाजी सलाहुद्दीन साहब, शेख अजीजोद्दीन साहब, सैय्यद सलीम अली साहब, शेख सलीमोद्दीन साहब, शेख नियाज अहमद साहब, मलिक नाजिम साहब, शेख शरीफोद्दीन साहब और सभी रिश्तेदार मौजूद थे। उम्मीद एजुकेशनल संस्था की ओर से बच्चों का बढाया गया हौंसला | New India Times

महाराष्ट्र गुजरात रिश्तेदारों में प्रथम आने वाले विद्यार्थी में बी ई मैकेनिकल सैय्यद हारिस एजाज, नवापुर, टी .वाय बी .ए .सी .सैय्यद मिनहाज परवीन मुखतार अली. धुले , T.Y.B.COM.60.96%.शेख फैजल सलीम धुले.H.S.C साइंस 81.23% मलिक अरशिया नियाजोद्दीन. जलगांव. S.S.C.78.20% शेख सिदरा नाज रईस नवापुर, महाराष्ट्र गुजरात में शैक्षणिक क्षेत्र में उत्तीर्ण होने वाले पहला दूसरा तीसरा नंबर हासिल करने वाले ऐसे 13 विद्यार्थी को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी, 500 रुपए, हाथ की घड़ी, बॉल पेन, कंपास कीट और गुलाब का फूल देकर सभी विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाया गया और धुले शहर के लिए पहली से लेकर 9वीं तक ऐसे सभी 70 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, बॉल पेन, कंपास कीट और गुलाब का फूल देकर गुण गौरव किया गया।
समाज में अच्छे कार्य करने पर समाज गौरव पुरस्कार से रिश्तेदारों को सम्मानित किया गया। शेख जाहीद गयासोद्दीन साहब ,ठाणा, सैयद मजहर हुसैन साहब जलगांव , शेख कमर अहमद साहब धुले इन तीनों साहब को समाज गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
रिश्तेदारों में महिला को कोई रोजगार मिले इसलिए संस्था की ओर से एक रिश्तेदार महिला को 25000 का चेक दिया गया और खुशी की बात यह है कि यह सभी काम को सफल बनाने के लिए सभी रिश्तेदार कोशिश करते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था उपाध्यक्ष, जहीकोद्दीन शेख साहब, सचिव एडवोकेट हनीफ शेख साहब, सह सचिव नईम शेख साहब, सदस्य अजीम शेख साहब, सदस्य आसीफ मिर्ज़ा साहब, सदस्य मुनौव्वर शेख साहब, सलीम शेख और सभी रिश्तेदारों ने इस प्रोग्राम में मेहनत की है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading