शिल्पा शुक्ला, ग्वालियर (मप्र), NIT:
बैंक अकाउंट से निकले पैसे की ठगी की सूचना खाताधारक को दी और पुनः बैंक खाते में पैसा पहुंचाने को लेकर खाताधारक से बैंक अकाउंट नंबर और एटीएम कार्ड नंबर लेकर ₹98000 की ठगी की गई।
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे कॉलोनी में रहने वाले मोहन रजक पुत्र लक्ष्मण 28 साल के बैंक अकाउंट से ₹6500 की राशि निकालने की सूचना ठग द्वारा दी गई, बैंक खाते में पैसा पहुंचाने के लिए ठग द्वारा बैंक अकाउंट और एटीएम नंबर खाता धारक से ले लिया और यह कि 24 घंटे तक अकाउंट इस्तेमाल नहीं करना पैसे खाते में वापस आ जाएंगे।
जब पता चला जब खाते से पैसा कटना शुरू हो गए और मोबाइल पर मैसेज आने लगे इसके बाद उसने टोल फ्री नंबर पर बात करके अकाउंट बंद करवा दिया तब तक उसके खाते से ₹98000 कट चुके थे दिनांक 5 जुलाई को पंजाब नेशनल बैंक पहुंचकर इसकी सूचना दी तब पता चला कि आपके साथ ठगी हुई है।
तब सिटी थाने जाकर उक्त युवक मोहन रजक ने उसके साथ हुई बैंक खाते से ट्रांसफर हुई राशि ₹98000 की ठगी का मामला पुलिस को बताया और आवेदन देकर अज्ञात आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की।
आज दिनांक 19 जुलाई को बना थाने में जाकर एफ आई आर दर्ज करने की गुहार लगाई तब पुलिस ने एक आवेदन बनाकर संबंधित पंजाब नेशनल बैंक को सूचनार्थ एवं कार्रवाई करने हेतु एवं बैंक द्वारा ग्राहक के पैसे वापस लेने के लिए भेज दिया%%
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.