अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:
नाशिक परीक्षेत्र पुलिस महा निरीक्षक छेरिंग दोरजे की अध्यक्षता में गुरुवार की शाम शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस महानिरीक्षक ने असामाजिक तत्वों को जमकर लताड़ते हुए कहा कि शहर की फिजा खराब की गई तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा, पुलिस की नजर बड़े और छोटे-मोटे अपराधियों और उनकी कार्यशैली पर है। शहर में अमन चैन शांति बनाए रखने की अपील दोरजे ने की।
गत दिनों बजंरग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा मुस्लिम समुदाय के दो किशोरों की सार्वजनिक पिटाई करने के बाद से शहर में दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया था।
इसी क्रम में देवताओं की अवमानना करने वाला वीडियो वायरल होने से क्षेत्र की फिज़ा गर्म हो गई थी। नगर में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु गुरुवार को एसआरपी हॉल में शांति समिति की बैठक हुई जिसमें शांति समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में त्योहार को भाईचारा व सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गयी।
शांति समिति की बैठक में दोनों समुदाय के गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता तथा शांति समिति के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
नाशिक परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक छेरिंग दोरजे ने शांति समिति के सदस्य तथा नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि शांति भंग करने वाले, शरारती तत्वों व मनचलों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। गड़बड़ी करने पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।
इस दौरान कार्यक्रम का सूत्र संचालन एल सी बी पुलिस इंस्पेक्टर हेमंत पाटील ने किया। मंच पर पुलिस अधीक्षक विश्वास पांढरे, अपर पुलिस अधीक्षक राजू भुजबल, पुलिस उप अधीक्षक सचिन हिरे, रविंद्र सोनवणे, श्रीकांत घुमरे, एसडीएम भीमराज दराडे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। शांति समिति के उमेश चौधरी, मनोज मोरे, फादर विल्सन लांड्रेक्स, बाबा हतेकर, वाल्मिक दामोदर, शव्वाल अंसारी, मौलाना जियाउल रहमान, सत्तार शाह समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.