कासिम खलील, ब्यूरो चीफ, बुलढाणा (महाराष्ट्र), NIT:
बुलढाणा शहर के गवलीपुरा इलाके के तीन मासूम बच्चे 15 जुलाई की दोपहर से अचानक लापता हो गए थे जिस से पूरे शहर में खलबली मच गई थी। बच्चों की सरगर्मी से तलाशी जारी थी कि उसी रात 2 बजे के करीब टीपु सुल्तान चौक के पास बंद पड़ी कार में तीनों बच्चे एक पुलिस कर्मी को दिखाई दिए जिन्हें तत्काल बाहर निकाल कर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने दो लड़कों को मृत घोषित कर दिया जबकि बालिका ज़िंदा थी जिसका उपचार चल रहा है। बच्चों की मौत दम घुटने से होने की पृष्ठी एसपी डॉ. दिलीप भुजबल पाटिल ने आज पत्रकार परिषद में की है।
मिली जानकारी के अनुसार 15 जुलाई को बुलढाणा के गवलीपुरा के एक ही परिवार के 3 बच्चे सुबह अपने घर से आंगनवाड़ी में गए थे। छुट्टी होने के बाद यह मासूम बच्चे दोपहर 12 बजे तक बच्चे घर नहीं पहुंचे तो उन्हें तलाश किया गया किंतु वे इलाके में कहीं नजर नहीं आए तो परिवार के सदस्यों ने शहर में उन्हें खोजना शुरू कर दिया और शाम तक भी बच्चों का कोई सुराग नहीं मिलने के बाद रात को इस मामले में बुलढाणा शहर थाने में शेख हमीद शेख हनीफ की शिकायत पर धारा 363 (अपहरण) के तहत अपराध दर्ज किया गया। गुमशुदा बच्चे बुलढाणा के गवलीपुरा निवासी शेख हनीफ शेख हीरा के 2 नवासे और एक पोती है जिनके नाम कु.सहेर शेख हमीद (4), शेख आहिल शेख जमील (5) तथा शेख आजीम शेख समीर (3) हैं। आदिल और आज़ीम मूल रूप से अमरावती जिले के शहर परतवाड़ा के निवासी हैं जो अपने नाना के घर आए हुए थे। इन बालकों को खोजने के लिए शहर में विविध स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया और 2-3 कैमरों में बच्चे नज़र भी आए है। मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई और टीपु सुल्तान चौक मार्ग के कुछ घरों की तलाशी भी ली गई। इसी बीच 15-16 जुलाई की मध्य रात में 2 बजे के करीब पुलिस अपने काम मे जुटी हुई थी कि डीबी पथक के पुलिस कर्मी संदीप कायंदे इसी मार्ग पर बंद पड़ी कार का टेका लगाकर खड़े हो गए और अपनी उंगलियों से कार के पतरे को बजाने लगे तब अंदर से किसी ने ठोंका ये अहसास होते ही पुलिस कर्मी ने कार में झांका तो उन्हें बालिका के साथ सीट पर 2 और बच्चे नज़र आते ही तत्काल अन्य लोगो की मदद से इन तीनों बच्चों को बाहर निकाला गया जो दम घुटने के कारण बेहाल हो गए थे। तीनों बालकों को फौरन जिला सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने शेख आहिल शेख जमील तथा शेख आजीम शेख समीर को मृत घोषित कर दिया जबकि कु.सहेर शेख हमीद पर उपचार चल रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये तीनों बच्चे इस बंद कार में बैठ गए और दरवाजा लॉक हो गया जिसे वे खोल नहीं पाए और ऑक्सीजन नहीं मिलने से 2 की मौत हो गई हालांकि कई सवाल भी खडे हो रहे हैं और पुलिस ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया है। एसपी भुजबल द्वारा बालकों की मौत का कारण दम घुटने से होने का खुलासा करने के बाद अब सभी तर्कों पर पूर्ण रूप से विराम लग गया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.