फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिला में बाढ़ के पानी से उफनाई सरयू नदी में नहाने गए दो युवक रविवार को दोपहर पानी मे डूब गए। युवकों के डूबने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में हाहाकार मच गया और लोग दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और सहायता के लिए पुलिस को सूचना दी। गोताखोरों के न पहुंचने पर ग्रामीणों ने खुद ही हाथ में हाथ जोड़कर मानव श्रंखला बनाई और बाढ़ के पानी में उतर गए। घण्टों की जद्दोजहद के बाद एक के बाद एक दोनों युवकों की लाश निकाल ली और उनको कंधे पर लादकर अस्पताल की तरफ भागे जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। रोते बिलखते परिजनों ने लाश का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।
सूचना पर कोतवाल नगर व थाना प्रभारी दरगाह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा बुझाकर पोस्टमार्टम के लिए तैयार कर लिया। समाचार लिखे जाने तक जिला अस्पताल के शवगृह पर परिजनों समेत मोहल्लेवासियों की भीड़ जमा थी और गमगिन माहौल में दोनों शवों का पंचनामा कराया जा रहा था।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.