वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
जहां एक तरफ कस्बा बरवर मे प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवासो की भरमार है तो वहीं दूसरी ओर कस्बे के कुछ गरीब लोग इस योजना से आज भी वंचित रह गये हैं जिसका जीता जगता सबूत कल तेज बारिश के समय देखने को मिला। कस्बा बरवर के मोहल्ला गांधीनगर निवासी सन्तोष कुमार पुत्र कालीचरन 30 व पुत्री रेखा देवी 12 व पुत्र लल्ला 8 वर्ष अपने गरीब आशियाने में सो रहे थे कि रात को तेज बारिश के होने के कारण गरीब संतोष कुमार की एक कच्ची दीवार गिर गयी जिससे उसमें सो रहे पिता, पुत्र, पुत्री तीनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये जिनको मोहल्ला वालों की मदद से एम्बुलेंस के जरिए मोहम्मदी सीएचसी भिजवाया गया जहां तीनों की हालत गम्भीर बनी हुई है। अब सवाल ये उठता है कि जहां एक तरफ कस्बा बरवर में जिनके दो दो मंजिला इमारत बनी है उन लोगों को आवास मिला है और जो बेचारे गरीब अपनी कच्ची दीवारों पर पन्नी डाले रह रहे हैं उन लोगों को इस आवास योजना से वंचित रहना पड रहा है। सूत्रों के मुताबिक गुलाबी नोटो की चमक दिखाने पर ही आवास मिल रहे हैं। काश अगर इस पात्र गरीब को भी आवास मिला होता तो शायद यह घटना घटित न होती और इस गरीब का भी अपना एक अच्छा आशियाना होता।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.