नरेंद्र इंगले, ब्यूरो चीफ, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:
महाराष्ट्र के पंढरपुर स्थित प्राचीन मंदिर में बिराजित आराध्य भगवान श्री पांडुरंग के उपासना पर्व से परिचित आषाढ़ी एकादशी के मौके पर समुचे राज्य में भक्तीभाव देखा गया। पंढरपूर में करीब 15 लाख से अधिक भाविकों ने भगवान विठ्ठल के दर्शन के लिए हाजरी लगाई, वहीं जामनेर में भी आषाढ़ी को लेकर विशेष हर्ष का माहौल रहा।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय शिक्षा प्रसारक मंडल संचलित इकाइयों ने भव्य शोभायात्रा का आयोजन कर भगवान श्री विठ्ठल की पालखी निकाली जिसमें बच्चों ने भगवान की झांकिया प्रस्तुत की। निगम तिराहे पर जलसंपदा मंत्री श्री गिरीश महाजन तथा नगराध्यक्ष्या श्रीमती साधना महाजन ने भगवान के पालखी के दर्शन कर आशिर्वाद लिया। शोभायात्रा के प्रबंधन के लिए आईएमआर काॅलेज के प्रिन्सिपल श्री किशोर पाटील समेत इकाई आध्यापकों तथा कर्मियों ने योगदान दिया। वहीं उत्तर महाराष्ट्र में प्रति पंढरपूर कहे जाने वाले शेंदुर्नी में भगवान त्रिविक्रम महाराज के पुरातन मंदीर मे भोर प्रभात प्रभु की प्रतिमा का अभ्यंग स्नान कर आरती की गई। पूर्व जिला परीषद सदस्य तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता श्री संजय गरुड ने भगवान त्रिवीक्रम के दर्शन कर तहसिल मे माकूल वर्षा के लिए भगवान से प्रार्थना की। प्रतिपंढरपूर मे यात्राउत्सव का आयोजन किया गया जिसमे स्वयंसेवको ने स्टाल लगाकर श्रद्धालुओ के लिए उपवास सामग्री तथा पेयजल कि सेवा बहाल की। जामनेर तहसिल के सभी गांव कसबो के विठठल रुख्मीनी मंदीरो मे भक्तो ने भगवान पांडुरंग के दर्शन के लिए तांता लगाया ! पंढरपूर के लिए राज्य परीवहन विभाग कि ओर से जिले के सभी तहसिल बस अड्डो से जादा बसेस कि सुविधा मुहैय्या करायी गयी है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.