त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:
देवरी नगरपालिका के पटेल वार्ड में एक ऐसा रास्ता है जो देश के स्वतंत्रता के बाद से लेकर आज तक यहाँ सडक का निर्माण नहीं किया गया और न ही आज तक प्रशासन द्वारा मुरम या अन्य ब्यवस्था की गई। यहाँ के लोगो को भी स्वतंत्रता के बाद से आज तक नेता गण जनप्रतिनिधि केवल वोट के लिए उपयोग करते हैं। चुनाव के समय आश्वासन बडे़ बडे़ दे जाते है और बाद में भूल जाते हैं। कई बर्ष से नेता नगरपालिका में व अन्य जन प्रतिनिधि विकास को लेकर बड़ी बड़ी बातें करते हैं कि नगर व क्षेत्र का बहुत बिकास हुआ है, वहीं नगर के पटेल वार्ड में यह रास्ता विकास से कोसों दूर है। जैसे तैसे बर्ष 2018-19 में इस सडक को नापकर सडक स्वीकृति होने की बात तथा ठेकेदार द्वारा सडक शीघ्र बनवाने की बात जनप्रतिनिधि व प्रशासन द्वारा की गई मगर हुआ वही जो वर्षों से होता आ रहा है, आज तक न काम लगा न नाली बनाई गई न ही कीचड़ के किये व्यवस्था की गई। वहाँ के लोग तो अपनी समस्या को बताते बताते प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से हार चुके हैं। वर्तमान स्थिति में लोग कीचड़ से अटे रास्ते में निकलने को मजबूर हैं। यह रास्ता परसाेत्तम पारासर के यहाँ से लेकर हुकुंम जाट तक के यहां का है जिसकी दूरी ज्यादा भी नहीं है, मात्र करीब 3 लाख की लागत से यह सडक बन जायेगी मगर जब विकास करने व जनता की समस्या सुनने वाला ही कोई नही है तो लोग किससे उम्मीद करें। नगरपालिका सीएमओ कई बार बोल चुके हैं कि काम लगेगा मगर ठेकेदार की लापरवाही की बात कर देते हैं। क्या ठेकेदार अधिकारी से बडा है या जनप्रतिनिधि से जो ठेकेदार की बात की जा रही है। अब तो लोगों का विश्वास भी नेताओं व प्रशासन से उठता जा रहा है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.