किसानों की कर्ज माफी के लिए किसान वारकी संगठना ने जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकाल कर किया धरना प्रदर्शन | New India Times

मकसूद अली, यवतमाल ( महाराष्ट्र ), NIT; ​​किसानों की कर्ज माफी के लिए किसान वारकी संगठना ने जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकाल कर किया धरना प्रदर्शन | New India Timesमहाराष्ट्र के यवतमाल जिला में किसानों के कर्ज माफी की मांग को लेकर किसान वारकी संगठना की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकाल कर धरना प्रदर्शन किया।हयह मोर्चा सिकंदर शहा और अनुप चव्हाण के नेतृत्व में निकाला गया।
किसान हमेशा फसल न होने से और अकाल से परेशान रहता है। किसानों के माल को उचित दाम नहीं दिया जाता है, जिससे किसान कर्ज में डूबता जा रहा है।किसान मुनाफा और उपज से वंचित है, इसके लिए दिंडी का आयोजन किया गया था। इस मोर्चे में महिला भजनी मंडल, वारकरी मंडल, गुरूदेव सेवा मंडल, किसान भाईयों ने सरकार का निषेध करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यह लढाई तिव्र करने का इशारा भी इस समय दिया गया। ​
किसानों की कर्ज माफी के लिए किसान वारकी संगठना ने जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकाल कर किया धरना प्रदर्शन | New India Timesमोर्चे में संगठन के अध्यक्ष सिंकदर शाह, संयोजक अनुप चव्हाण,  राजु गावंडे, अशोक भुतडा, नारायण राऊत, चिंतामणे पायघन, दिपक मडसे, लाम्बट मामा, वासुदेव गुघाने, पंकज गुघाने, विजय राठोड, डॉ.छाया महाले, संतोष ढवले, गजानन डोमाले, किशोर इंगले, संजय रंगे, गजानन पाटील, एकनाथ, तुमकर, प्रहार के नितीन मिर्झापूरे, भारत मुक्ती मोर्चा के विजय शेगेकर, पिंटु सावरकर, हभप गुलाब महाराज, हभप ढगे महाराज,  रोहीत राठौड, नारायण गायकवाड, विषाद तडसे, दत्ता चांदोरे, रवि परडखे, मनोहर खोडे, जितेंद्र राठोड, छगन पाटील, अवि रोकडे, अरूण शिंदोडकर, बालु शेंडे, राम येलादे, पुरूषोत्तम खंडालकर, परसराम करमले, गोलु बावणे, प्रविण कांबले, सुनिल गेडाम,विनोद पेंदोर, सुरेश राउत, विजु लांडगे, गुरूदेव सावरकर, बाबाराव डंभे, विजय पावडे, मोरेश्वर धुर्वे, तहसील व जिले के हजारों किसान, वारकरी उपस्थित थे। इसमें संभाजी ब्रिगेड, रूई, मनपूर, लासीना,चपडोह, बोथबोडन, वाटखेड के वारकरी मंडल भी शामिल हुए थे। इस समय किसान वारकरी संगठन की ओर से जिलाधिकारी को किसानों की कर्ज माफी की मांग का एक ज्ञापन भी सौंपा गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading