सरकारी इंडिया मार्का हैंड पंप में समरसेबुल डालकर दबंगों ने किया कब्जा, शिकायत कर कार्रवाई की मांग | New India Times

योगेश तिवारी, ब्यूरो चीफ, बाराबंकी (यूपी), NIT:सरकारी इंडिया मार्का हैंड पंप में समरसेबुल डालकर दबंगों ने किया कब्जा, शिकायत कर कार्रवाई की मांग | New India Times

इस समय देश में लगभग हर योजना में दबंगों का दखल जारी है जिसका ताजा उदाहरण रामसनेहीघाट के महाराजगंज गांव में देखने को मिला है जहां लोग दूसरों को पानी पिलाने के लिए जगह जगह प्याऊ व नल आदि लगवाते हैं वहीं एक दबंग ने सरकारी हैंडपंप पर कब्जा कर लोगों को स्वच्छ पानी के लिए मोहताज कर दिया है। कब्जा करने वाले का शायद यही मानना है कि हैंडपंप भले ही सरकारी हो लेकिन कब्जा उसका ही रहेगा। मामला तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र के महाराजगंज गांव का है जहाँ पर सरकारी इंडिया मार्का नल लगा है जिस पर गांव के ही मुबारक पुत्र अब्दुल हसन ने उस में समरसेबुल डाल कर अपना कब्जा कर लिया है। इसे दबंग की दबंगाई कहें या फिर विभाग की मिलीभगत, जो सार्वजनिक संपत्ति पर इस कदर कब्जा कर रहा है। अगर कोई भी ग्रामीण उस नल पर पानी भरने पहुंचता है तो उसको गाली दे कर भगा देता है। ग्रामीणों को ऐसी भरी गर्मी में पानी के बूंद बूंद के लिए मोहताज कर दिया है जिससे मोहल्ले में पानी के लिए हाहाकार मची है। प्रशासन दबंग के खौफ से कांप रहा है। पीड़ितों ने एक बार एक वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री पोर्टल आइजीआरएस संख्या 4001761 901 17643 पर शिकायत किया था। उसके बाद संबंधित अधिकारी मौके पर आए थे और समरसेबल हटाने को कह गए थे। लेकिन दबंगों द्वारा आज तक समरसेबल नहीं हटाया गया।उसके बाद न तो कोई अधिकारी मौके पर पहुचा और न ही कोई कार्यवाही ही हुई जिससे दबंग का हौसला बुलंद है यही नही समरसेबुल को लाइट आने पर चला दिया जाता है पानी सड़क पर बहता रहता है जिससे लोगों को आने जाने मे काफी दिक्कत होती है तथा पड़ोसी बगल के ही दरवाजे पर पानी भरा रहता है।

*ब्यूरो चीफ योगेश तिवारी के साथ दिलीप कुमार की रिपोर्ट*


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading