बहराइच डीएम ने किया सचल पशु चिकित्सा सेवा का शुभारम्भ;11 ब्लाकों में भेजे गये बहुउद्देशीय सचल वाहन | New India Times

फराज अंसारी, बहराइच ( यूपी ), NIT; ​बहराइच डीएम ने किया सचल पशु चिकित्सा सेवा का शुभारम्भ;11 ब्लाकों में भेजे गये बहुउद्देशीय सचल वाहन | New India Timesपशुधन विकास के लिए क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुरूप विकास खण्ड स्तर से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के पशुपालकों का विभागीय सेवाओं का लाभ प्रदान किये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजयदीप सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जनपद के लिए बहुउद्देशीय सचल पशु चिकित्सा सेवाओं का शुभारम्भ किया तथा झण्डी दिखाकर 11 ब्लाकों के लिए बहुउद्देशीय सचल वाहनों को रवाना किया। 

पशुपालन निदेशालय द्वारा आवंटित विकास खण्डों नवाबगंज, बलहा, मिहींपुरवा, रिसिया, चित्तौरा, पयागपुर, तेजवापुर, जरवल, कैसरगंज, हुजूरपुर एवं महसी के लिए वाहन रवाना किये गये। बहुउद्देशीय सचल वाहन सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बहुउद्देशीय सचल पशु चिकित्सा सेवा अन्तर्गत पशुपालकों को पशु चिकित्सा, कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण, बांझपन निवारण आदि सेवाओं का लाभ प्रदान करने, किसी संक्रामक/महामारी रोग के फैलने की स्थिति में तत्काल रोकथाम, पशुओं में शत-प्रतिशत टीकाकरण, मेडिको लीगल केसेज़, कृत्रिम गर्भाधान के सापेक्ष फालोअप, सीरम सैम्पल एकत्र करने जैसी सेवाएं प्रदान करेंगे।
वाहनों के संचालन के लिए दी गयी व्यवस्था के अनुसार प्रत्येक वाहन में चालक के अतिरिक्त 1-1 पशु चिकित्साधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी/वेटनरी फार्मासिस्ट व चतुर्थ श्रेणी तथा 1 या 2 पैरावेट के बैठने की व्यवस्था की गयी है। वाहनों को ग्राम में घर-घर न ले जाकर 1 अथवा 2 स्थानों पर खड़ा कर वहीं से पशुपालकों को सुविधायें उपलब्ध करायी जायेंगी तथा उस ग्राम के ग्राम प्रधान/बीडीसी सदस्य/ग्राम पंचायत अधिकारी को पूर्व में सूचित भी किया जायेगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा पशुपालकों को बहुउद्देशीय सचल पशु चिकित्सा सेवाओं का लाभ दिलाया जा सके।​बहराइच डीएम ने किया सचल पशु चिकित्सा सेवा का शुभारम्भ;11 ब्लाकों में भेजे गये बहुउद्देशीय सचल वाहन | New India Times
इस अवसर पर जिलाधिकारी अजयदीप सिंह ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि बहुउद्देशीय सचल पशु चिकित्सा सेवा का संचालन इस प्रकार से किया जाये कि सभी ज़रूरतमन्द पशुपालकों को विभागीय सेवाओं का लाभ शासन की मंशानुरूप प्राप्त हो ताकि जनपद में पशुधन का सर्वांगीण विकास हो।​
बहराइच डीएम ने किया सचल पशु चिकित्सा सेवा का शुभारम्भ;11 ब्लाकों में भेजे गये बहुउद्देशीय सचल वाहन | New India Times
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति सिह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, उप निदेशक कृषि अनिल कुमार सागर, जिला कृषि अधिकारी डा. अश्वनी कुमार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी महेश कुमार श्रीवास्तव, भूमि संरक्षण अधिकारी कृषि संतोष यादव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेन्दु कुमार द्विवेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी डीके सिंह, उप निदेशक रेशम एके सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एसके बघेल, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. शिव कुमार रावत, डा. आरके सक्सेना, डा. आरसी वर्मा, पशु चिकित्साधिकारी डा. कुन्दन सिह, डा. हेमन्त सिंह, डा. राम प्रकाश सचान, डा. अनिरूद्ध सिंह, डा. प्रवेश कुमार मिश्रा, डा. प्रेम प्रकाश सिंह, डा. राहुल गुप्ता, डा. बृजेश कुमार गौतम, डा. विनोद कुमार भार्गव, डा. राजेश मोहन, डा. भाल चन्द्र वर्मा, डा. अर्चना सचान सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
                  


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading