पवन परूथी/गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:
प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने कहा है कि डबरा क्षेत्र में लगी नामांतरण की रोक को हटा दिया गया है। अब डबरा में नामांतरण प्रारंभ हो जाऐंगे। इसके साथ ही जल संसाधन विभाग के लिधौरा डैम को व्यवस्थित किया जायेगा, ताकि डैम के जल संग्रहण् से आस-पास के गाँवों को लाभ हो सके। श्रीमती इमरती देवी ने शनिवार को डबरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर जल संग्रहण के लिए तैयार की जा रही संरचनाओं का निरीक्षण किया। इसके साथ ही पिछोर एवं डबरा तहसील मुख्यालय पर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक लेकर विद्युत, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी के भ्रमण के दौरान उनके साथ कलेक्टर ग्वालियर श्री अनुराग चौधरी, सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, एसडीएम डबरा श्रीमती जयति सिंह, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री मोहन सिंह राठौर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.