एक्शनएड एसोसिएशन के द्वारा संचालित नई पहल परियोजना के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन | New India Times

अब्दुल कादिर, बहराइच (यूपी), NIT:

एक्शनएड एसोसिएशन के द्वारा संचालित नई पहल परियोजना के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन | New India Times

शनिवार 22 जून 2019 को एक्शनएड एसोसिएशन के द्वारा संचालित नई पहल परियोजना के अंतर्गत विशेष प्रशिक्षण के माध्यम से आउट आफ स्कूल बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन उपस्थिति एवं ठहराव सुनिश्चित करने हेतु एक्शनएड प्रेरकों, समुदाय एवं पंचायत सदस्यों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिले के विभिन्न विकास क्षेत्र रिसिया,जरवल,कैसरगंज,तेजवापुर, विश्वेश्वरगंज,पयागपुर,फखरपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए विजय कुमार शुक्ल जिला समन्वयक ने बैठक में उपस्थित लोगो को नई पहल परियोजना के लक्ष्य व उद्देश्य के बारे में बताया और जानकारी प्रदान किया तथा जनपद के समस्त विकास खंडो में स्वयंसेवकों को शारदा कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 5 पास को कक्षा 6 में प्रवेश तथा माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत ट्रांजिशन प्रोजेक्ट के अंतर्गत कक्षा 8 पास बच्चो का कक्षा 9 में प्रवेश के लिए प्रशिक्षित किया गया। जिले के सह समन्वयक अब्दुल कादिर ने लोगों को बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन, उपस्थिती को लेकर प्रेरित किया। जिला परियोजना प्रबंधक आर& टी फाउंडेशन शशिकान्त पाण्डे जी ने बताया कि तेजी से हो रहे सामाजिक परिवर्तन के साथ सामाजिक अवधारणा में परिवर्तन नहीं हो रहा है क्योकि सामाजिक अवधारणा है कि स्कूलों में प्रवेश जुलाई माह में ही होता है जब कि सरकारी नियम बदल चुके हैं किन्तु लोगों को जानकारी होते हुए भी प्रवेश जुलाई में करने कि अवधारणा बनी है जिसको परिवर्तित करने की जरुरत है। इस कार्यक्रम के माध्यम से आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों, खेतों में काम करने वाले बाल श्रमिक को, मौसमी पलायन से प्रभावित परिवार के बच्चो को, घरों में काम करने वाली बालिकाओं आदि को शिक्षा कि मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जायेगा साथ ही साथ उनको नियमित रूप से स्कूल भेजने के बारे में स्कूल प्रबंध समिति में नामित सदस्यों को उनके अधिकार और स्कूल में बच्चो के नियमित ठहराव के प्रति जिम्मेदारी प्रदान कर सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित किया जायेगा। एक्शनएड एसोसिएशन के द्वारा संचालित नई पहल परियोजना के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन | New India Times

कार्यक्रम के अंतर्गत अन्य बिन्दुओं जैसे शिक्षा के अधिकार, आउट-ऑफ-स्कूल बच्चो की दशा एवं दिशा विद्यालय प्रबन्धन समिति के अधिकार व जिम्मेदारी, बालिका शिक्षा पर जोर, महिलाओं एवम बालिकाओं की सुरक्षा व उनके अधिकार, बच्चों की उपस्थिति, बाल श्रम को रोकने के प्रावधान, बाल विवाह उन्मूलन मौसमी पलायन आदि पर नई पहल के स्वयं सेवक अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे हर एक स्वयमसेवी 20 बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे और यह प्रयास होगा कि कोई भी बच्चा 6 वर्ष से 18 वर्ष तक का विद्यालय से बाहर न हो और लक्ष्य है कि जिला आउट ऑफ स्कूल बच्चे से मुक्त हों।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक विजय शुक्ल, जिला सह समन्वयक अब्दुल कादिर, डी पी ओ शशिकांत पांडेय, जिला समन्वयक राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम आर के गुप्ता, बलॉक समन्वयक शॉर्प एन जी ओ,सईद अहमद, नरेंद्र कुमार, अर्श कॉन्सलेर मुकेश गौतम, पवन आदि 100 के करीब प्रेरक /पीयर एजूकेटर और अभिभावक,विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य आदि मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading