वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी की कोतवाली तिकोनिया क्षेत्र के रेलवे स्टेशन खरैटिया रोड के सामने नवा पिंड में सशस्त्र सीमा बल व आबकारी विभाग की संयुक्त छापे मारी में 180 लीटर अबैध कच्ची शराब के साथ मिहींपुरवा निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर एस.एस.बी. इंटैलीजेंस की सटीक सूचना पर सशस्त्र सीमाबल व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारकर बहराइच ले जाई जा रही कच्ची शराब की एक बड़ी खेप बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
बरामद 180 लीटर अबैध कच्ची शराब ट्रेक्टर के ट्यूव ,दो बड़ी प्लास्टिक की केनो में शराब से भरे हुए पाउचो को प्लास्टिक की बोरियों में भर रखी थी। बरामद शराब के साथ जनपद बहराइच के मिहीपुरवा कस्बे के पास ग्राम करमू पुरवा निवासी मदारक पुत्र मोहम्मद उमर को भी गिरफ्तार किया गया।
इस कार्यवाही के दौरान सशस्त्र सीमाबल 70 वीं वाहिनी बरसोला सी समवाय के इंस्पेक्टर शिव प्रताप यादव सब इंस्पेक्टर मोहन लाल वर्मा ,मुख्य आरक्षी नानू राम, कांस्टेबल अंकुर तोमर, कांस्टेबल करन सिंह के साथ आबकारी विभाग के क्षेत्राधिकारी गिरीश कुमार,मुख्य आरक्षी शाहनवाज व मोहम्मद हारुन उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.