अब्दूल वहीद काकर, धुलिया (महाराष्ट्र म), NIT; धुलिया शहर के प्रभाग क्रमांक 35 के लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं । यहां चेकिंग के नाम पर महानगर निगम ने विगत 13 दिनों से पानी की आपूर्ति बंद कर रखी है जिसके कारण परिसर के नागरिकों को पानी की एक एक बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है।
धुलिया शहर में नगर निगम प्रशासन ने अवैध नलों के खिलाफ जांच मुहिम शुरू कर रखी है जिसके तहत वडजई रोड़ स्थित शब्बीर नगर इलाक़े के लोगों को पेयजल मुहैया कराने वाली मुख्य पाइप लाइन को ही बंद कर दिया है। इस तुग़लकी फ़रमान के खिलाफ मानव एकता पार्टी ने मनपा प्रशासन के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन कर एक ज्ञापन मनपा आयुक्त को सौंपा है।
मानव एकता पार्टी महिला सेल ने कहा है कि मनपा जल आपूर्ति विभाग ने इलाके के अवैध नल कनेक्शनों पर कानूनी कार्रवाई न करते हुए जल अपूर्ति करने वाली मुख्य पाइप लाइन को ही बंद कर दिया है। जिस से संपूर्ण इलाके कालजल अपूर्ति ही बंद हो गया है। ऐन गर्मी के समय शत्रु राष्ट्र की तरह नगर वासियों का पानी बंद कर गैरकानुनी हरकत की गई है। संविधान के अनुसार प्रत्येक नागरिक को रोटी, कपड़ा और मकान मुहैया कराने की सरकार की जिम्मेदारी है। किंतु धुलिया महानगरपालिका इस के विपरीत जलापूर्ति बंद करके इंसानियत को शर्मसार कर रही है। शब्बीर नगर में पानी की तुरंत आपूर्ति बहाल करने की मांग अकील बानो, मोहम्मद इरफान, शाहीन बानो, सलीम पठान, अफसाना बानो, असलम बेग, शाहिदा बानो, रियाज नौशाद बान ईसा चाहा, शाह बीबी बानो, नासिर अहमद, कमरुन्निशा सलीम, अनिशा बानो, शेख लतीफ मुमताज बानो, शेख अमीन सहित अन्य महिलाओं ने हस्ताक्षर कर शिकायत विज्ञापन मनपा आयुक्त संगीता घायगुडे को दिया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.