फ़िरोज़ खान, बारां(राजस्थान), NIT;
बारां जिले के किशनगंज क्षेत्र के महरावता गांव में बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे जमीनी विवाद के चलते दो लोगों की धारदार हथियारों व् पत्थरों से हमला कर हत्या कर दी गई। थानाधिकारी रोहित मीणा NIT संवाददाता को बताया कि देवीलाल पुत्र भूरा लाल काछी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि मेरा पुत्र हीरालाल(32) व् राजू पुत्र रामलाल गूज़र(33) गांव में एक दुकान के बाहर खड़े हुए थे कि सामने से 4 मोटर साइकिलों पर हाथों में तलवार, धारिया लेकर एक दर्जन से भी ज्यादा लोग आये और इन दोनों पर ताबड़तोड़ तलवार और पत्थरों से हमला कर दिया। शोरगुल होने पर गांव वाले जमा हो गए जिससे हमलावर घटना स्थल से भाग निकले।परिजनों व् गांव वालों ने दोनों घायलों को उपचार के लिए किशनगंज अस्पताल लेकर गए जहाँ डॉक्टर ने इन दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुर्पद कर दिया है । मामले की वजह पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस ने रूपनारायण पुत्र कोमल, कुलदीप पुत्र रूपनारायण, आकाश पुत्र रूपनारायण, राधेश्याम पुत्र कंवरलाल, हरी पुत्र जानकीलाल, महेंद्र पुत्र राधेश्याम, जितेंद्र पुत्र राधेश्याम, भूपेंद्र पुत्र घांसी, जितेंद्र पुत्र किशनगोपाल, सत्यनारायण पुत्र राधेश्याम, सुरेंद्र पुत्र राधेश्याम, राकेश पुत्र राधेश्याम, गजेंद्र पुत्र राधेश्याम जाती काछी को हत्या का आरोपी बना कर पूरे मामले जाँच शुरू कर दी है।
दो लोगों की एक साथ हत्या होने से गांव में सनसनी फैल गयी है। पुलिस की टीम हत्या करने वालो की सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस ने मृतक हीरालाल के पिता देवीलाल की रिपोर्ट पर नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज की है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.