शारिफ अंसारी, ब्यूरो चीफ, थाना (महाराष्ट्र), NIT:
भिवंडी शहर के फरहान खान हॉल में मंसूरी, पिंजारी समाज मिलन समारोह का आयोजन जमीअतुल मंसूर के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष आरिफ अली मंसूरी द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम में मंसूरी समाज के लोग महाराष्ट्र सहित अन्य कई राज्यों से पिंजारी नाद्दाफ बिरादरी के लोग शामिल होकर सफल बनाया।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आला अधिकारियों ने अपनी अपनी राय रखी और जमीअतुल मंसूर के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष आरिफ अली मंसूरी ने कहा कि जब तक मै महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष पद पर कार्यरत हूं मैं अपने समाज और बिरादरी को उनका हक दिलाने के लिए लड़ता रहूं गा और जब तक उनका हक उनको नहीं मिल जाता तब तक खामोश नहीं बैठूंगा। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष मुख्य अतिथि जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री जावेद इकबाल ने कार्यकर्म को संबोधित करते हुए कहा कि मै आया हूं महाराष्ट्र के मंसूरी पिंजारी, नद्दाफ और अलग अलग नामों से जाना जाने वाले लोगो को जो मंसूरी बिरादरी का हिस्सा है उन्हें जमीअतुल मंसूर द्वारा शासन प्रशासन से लड़कर मंसूरी को उन का हक दिलाना चाहता हूं। मंसूरी बिरादरी पूरे भारत में 8 फीसदी हिस्सा है मुस्लिम समाज में सबसे ज्यादा हमारे मंसूरी बिरादरी की तादाद में लोग है और जावेद इकबाल ने ओ.बी.सी. पर जोर देते हुए कहा कि महाराष्ट्र के अध्यक्ष अपनी सरकार से यह मांग करें कि हमारे बिरादरी को ओ.बी.सी. मिलना चाहिए। साथ ही साथ जावेद इकबाल ने कहा कि मंसूरी लोगो को सत्ता में हिस्सा मिलना चाहिए सत्ता धारी पार्टियों से यह मांग की और अगर हमे हमारा हक नहीं मिला तो हम उन्हें हारवाने का काम करेंगे। खासकर कांग्रेस राष्ट्रवादी पर जमकर टिप्पणी की। महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष की मेहनत रंग लाई जलसे में हजारों की तादात में मंसूरी समाज के लोग कार्यक्रम में आए। हमारे जमितुल मंसूर के अध्यक्ष जावेद इकबाल मंसूरी पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश भी मौजूद रहे। इस सम्मेलन में हिंदुस्तान के अलग अलग राज्यो से लोग शामिल हुए। बहुत से मुद्दों पर चर्चा हुई जैसे ओबीसी सर्टिफिकेट, सरकार में हिस्सेदारी और एजुकेशन दीगर मसले पर चर्चा हुई, इस सम्मेलन को ऑर्गेनाइज करने में महाराष्ट्र के अध्यक्ष जनाब आरिफ मंसूरी और महाराष्ट्र की पूरी टीम तन मन धन से बहुत मेहनत कर रही हैं। इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिल्ली अध्यक्ष मेहंदी हसन, मुंबई प्रेसिडेंट सज्जाद मंसूरी ,कुर्ला प्रेसिडेंट शब्बीर मंसूरी, कर्नाटका प्रेसिडेंट अमल मंसूरी, जमीर मंसूरी, सिकंदर नागदा, असलम मंसूरी के साथ भारी संख्या में मंसूरी बिरादरी के लोग शामिल हुए।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.