योगेश तिवारी/राघवेंद्र मिश्रा, बाराबंकी/फैजाबाद (यूपी), NIT:
फैजाबाद जिले के नवनिर्वाचित सांसद श्री लल्लू सिंह का उनके संसदीय क्षेत्र में कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह सम्मान समारोह का आयोजन करके स्वागत किया जा रहा है। आज फैजाबाद संसदीय क्षेत्र की बहुचर्चित विधान सभा दरियाबाद के अलियाबाद में सांसद का भव्य स्वागत किया गया।जहां सांसद जी के साथ दरियाबाद विधायक श्री सतीश चन्द्र शर्मा भी मौजूद रहे। यहां कार्यकर्ताओं ने उनके ऊपर फूलों की वर्षा करके और जिंदाबाद के नारे लगाकर उनका स्वागत किया। सांसद जी के स्वागत समारोह में कार्यकर्ताओं द्वारा भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे लगाए गए।
सांसद श्री लल्लू सिंह और दरियाबाद विधायक श्री सतीश चन्द्र शर्मा ने कार्यकर्ताओं पर फूलों की वर्षा करके उनका सम्मान किया।
भारत माता की जय के साथ शुरू किया विधायक श्री सतीश चन्द्र शर्मा ने अपना भाषण
दरियाबाद विधान सभा के विधायक श्री सतीश चन्द्र शर्मा ने भारत माता की जय का नारा लगाकर अपना भाषण शुरू किया। अपने भाषण में उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं एवं समस्त क्षेत्रवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम सभी आपके साथ हैं। आप को यदि रात में 12 बजे भी हमारी जरूरत होती है तो हम आपके लिए खड़े हैं। विधायक श्री शर्मा जी ने गौहत्या, विकास एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
सांसद श्री सिंह जी ने भी कार्यकर्ताओं के हौसले को बढ़ाया और हमेशा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने की बात की। सांसद जी ने कहा कि आपने जो हमारा सम्मान बढ़ाया है उसके लिए मैं सदैव ऋणी रहूंगा और विधायक श्री शर्मा जी के साथ मिलकर दरियाबाद के विकास को बुलंदियों तक पहुंचाऊंगा।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य रघुनंदन चौरसिया जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सांसद श्री लल्लू सिंह और विधायक श्री शर्मा के स्वागत में अनूप सिंह सिंगर ने गीत गाकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का संयोजन श्री महेश गुप्ता जी पूरे डलई मंडल महामंत्री, अश्वनी यादव एवं हनुमंत कुमार शुक्ला सेक्टर संयोजक अलियाबाद ने किया।कार्यक्रम में विनय सिंह हिन्दू युवा वाहिनी दरियाबाद प्रभारी अपने समस्त कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित रहे। सभी क्षेत्रवासियों ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.