रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ सरकार की मुख्य्मंत्री कन्या विवाह योजना के विवाह मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य झाबुआ से प्रारंभ होगी। इस योजना में ₹51000 की राशि दी जाएगी।
पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया मुख्यमंत्री कन्यादान, विवाह, निकाह योजना के अंतर्गत थांदला जनपद स्तर पर पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया, थांदला के लोकप्रिय विधायक वीर सिंह भूरिया, कांग्रेस जिलाअध्यक्ष निर्मल मेहता, अपर कलेक्टर एस.पी.एस चौहान, पुलिस कप्तान विनीत जैन, जे एस बघेल तहसीलदार थांदला जिला जनपद अध्यक्ष श्रीमती शांति डामोर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर सी हालु नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, नगर परिषद उपाध्यक्ष मनीष बघेल CMO अशोक चौहान जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर SDOP मनोहर गवली थाना प्रभारी मीणा के की उपस्थिति में बैठक का आयोजन थांदला की नवीन मंडी परिसर में की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मैं सर्वप्रथम अतिथीयों ने मां वीणा वादिनी के चित्र पर माल्यार्पण किया करते हुएमुख्यमंत्री कन्यादान योजना के बारे में विधायक ने अपनी बात रखी एवं उपस्थित सरपंच सचिव को अधिक से अधिक संख्या में 24 जून को कन्या विवाह योजना स्थल पर आने के लिए आमंत्रित किया एवं इस योजना को आर्थिक रूप से परेशान लोगों के लिए सहायतार्थ योजना बताया। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष निर्मल मेहता ने मेघनगर विकास खंड के 61 पंचायत के ग्रामीणों को कन्या विवाह उत्सव में भागीदार करने की बात कही निर्मल मेहता ने बताया कि सरकार द्वारा झाबुआ में एक सो पचास जोड़े का विवाह कराने का संकल्प लिया है।जिसकी सुरुवात सबसे पहले इकावन हजार रुपये की सहयोग राशि देने के साथ झाबुआ जिले से हो रही है। मुख्यमंत्री कमलनाथ नव युगल जोड़ा को आशीर्वाद देने 24 जून को झाबुआ भी आयेगे। उक्त योजना के लिए हम सभी को कंधे से कंधा मिलाकर काम करना होगा। वहीं पुलिस कप्तान विनीत जेन ने भी महिला सशक्तिकरण की दिशा में अपनी बात रखी एवं कन्या विवाह में भाग लेने वाले महिला पुरुष की उम्र 21 व महिला की उम्र 18 वर्ष पूर्ण होने की बात कही। ADM झाबुआ ने अपने उदबोधन में कहा कि शासन की जन कल्याणकारी योजना में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले एवम विवाह योग्य युवक युवती की उम्र का ध्यान रखे । पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के आने की बात कहते हुए।मध्य्प्रदेश सरकार ने जो वादे किये थे उस पर वह पूरी तरह काम कर रही है सभी उपस्थित सरपंच सचिव पटेल तडवियो को अधिक से अधिक योजना को धरातल पर लाने की बात कही कार्यक़म का सफल संचालन बेनड्रिक डामोर ने किया व आभार जनपद पंचायत कलसिंग डामोर ने माना। उक्त बैठक में समस्त विभागों के अधिकारियों सहित कर्मचारी एवं 69 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, मंत्री,तडवी,पटेल कोतवार एवं मीडिया के साथी सेकड़ो ग्रमीण जन उपस्थित थे।
आवेदन के लिए यह रहेगी प्रक्रिया
आगामी 24 जून 2019 को जिला स्तर पर झाबुआ में माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ के मुख्य आतिथ्य में सामुहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा थांदला क्षेत्र की विवाह योग्य कन्याओं को लाभान्वित किये जाने हेतु पात्र जोड़े के प्रकरण तैयार कर दिनांक 20/06/19 तक शासन के पोर्टल पर आवेदन ऑनलाइन दर्ज करावे। कन्या की आयु 18 वर्ष तथा वर की आयु 21 से कम ना हो। इस कार्यक्रम में निशक्तजनों के विवाह हेतु भी आवेदन प्राप्त कर ऑनलाइन करावे। कन्या विवाह के प्रकरण में शासन योजना अनुसार कन्या के बैंक खाते में रुपये 48000/- ऑनलाइन जारी कर लाभान्वित किया जावेगा। निशक्त के विवाह के प्रकरण में कन्या विवाह की राशि रुपये 48000/- के अतिरिक्त निशक्त विवाह की राशि का भी लाभ दिया जावेगा। विवाह हेतु इच्छुक अपना आवेदन अपनी ग्राम पंचायत में सचिव ग्राम पंचायत को जमा करावें। जनपद स्तर पर भी मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत को आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। नगरीय क्षेत्र के आवेदक मुख्य नगर पालिका अधिकारी थांदला के कार्यालय में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। आवेदक को आवेदन पत्र के साथ आयु के प्रमाण पत्र समग्र आई. डी. ,अंक सुचि, आधार कार्ड, वोटर आई.डी. को प्रस्तुत करना अनिवार्य होंगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.