शहजाद खान, बाग (मध्यप्रदेश ), NIT;
बाग के समीप जोबट रोड लालघाटी पर बुधवार दोपहर को एक दर्दनाक सडक दुर्घटना घटित हुई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना रेती से भरे ट्रक की हुई जो जोबट की ओर से तेज गति से बाग की तरफ आ रहा था और अखाडा ग्राम के समीप लालघाटी टर्न पर असन्तुलित होकर सड़क से 3-4 फुट नीचे जा गिरा जिससे ट्रक में सवार ड्राइवर, क्लीनर की ट्रक और रेती में दबकर मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गये। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर ट्रक के अंदर दबे मृतकों को 2 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला।मिली जानकारी के अनुसार घटना दोपहर सवा तीन बजे ट्रक नंबर G j 20 T 5254 रेती भरकर बाग की ओर आ रहा था कि लालघाटी के समीप टर्न पर असन्तुलित होषकर पलटी खा गया। ट्रक इतनी तेज गति में था कि वह संभल ही नहीं पाया और सड़क से नीचे तीन-चार फुट नीचे गिर कर पूरी तरह बिखर गया जिससे ट्रक चालक धार निवासी जितेंद्र साठे और क्लीनर राकेश की ट्रक के अंदर दब जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दोनों मृतकों को बाहर निकालने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। बाग पुलिस थाना प्रभारी नरवरिया अपने स्टाफ के साथ दुर्घटना की जानकारी मिलने के साथ 100 डायल और 108 के साथ घटना स्थल पहुँचकर मृतकों को बाहर निकाला। मृतकों को बाहर निकालने में बाग के एक युवक वसिम अहमद और 100 डायल के चालक डेहरी निवासी असलम ने भी काफी मेहनत की।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.