अशफाक कायमखानी, शेखावाटी रामगढ़/सीकर (राजस्थान), NIT:
राजस्थान पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए होटल में बैंक लूटी की बड़ी योजना बनाते हुए 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से हथियारों को भी जब्त किया है। सीकर जिले के फतेहपुर में सोमवार को फतेहपुर और रामगढ़ शेखावाटी की संयुक्त टीम ने दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को लूटने की योजना उसके नजदीक स्थित राज पैलेस होटल में ही बना रहे थे। जिसकी सूचना पर फतेहपुर और रामगढ़ शेखावाटी की संयुक्त टीम ने होटल में दबिश दी। आरोपियों के पास से मैगजीन भरी दो पिस्टल ,11 जिंदा कारतूस, दो वाहन और दो सरिये बरामद किए गए हैं। सभी आरोपी जयपुर निवासी है। जो ब्रम्हपुरी निवासी सिराज अहमद, शास्त्री नगर निवासी वसीम अहमद, भट्टा बस्ती निवासी मोहम्मद सईद और अकबर अली, पेंटर कॉलोनी निवासी मोहम्मद आजम, रामगंज निवासी मोहम्मद शाबीर और शायब खान, झोटवाड़ा निवासी रशीद खान और मोहम्मद शरीफ और हसनपुरा निवासी अकरम है। पुलिस अब कोर्ट में पेश कर इन्हें पुलिस रिमांड पर लेगी।
लूट की योजना नाकाम
आरोपी बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को लूटने की योजना तैयार कर रहे थे। खास बात यह है कि आरोपी बैंक के पास ही एक होटल में ठहरे हुए थे लेकिन पुलिस की सतर्कता से आरोपियों की बैंक लूट की योजना नाकाम हो गई और वह पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
हथियार भी जब्त
पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियारों को भी जब्त किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों से मैगजीन भरी दो पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस, दो वाहन और दो सरिय मिले हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.