आज मंगलवार है महावीर का वार है यह सच्चा दरबार है के भजनों से गूंजा रामपुर | New India Times

गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकरनगर (यूपी), NIT:

आज मंगलवार है महावीर का वार है यह सच्चा दरबार है के भजनों से गूंजा रामपुर | New India Times

जेष्ठ मास का बड़े मंगलवार को रामपुर क्षेत्रवासियों ने धूमधाम से मनाया। यह त्यौहार मुख्य रूप से भगवान बजरंगबली के लिए मनाया जाता है। जिले में जगह-जगह भंडारे लगे हुए हैं और बजरंग बली के जयकारे लग रहे हैं। बड़े मंगल की तैयारियां एक महीने से चल रही है। रामपुर सकरवारी में फूलों से बजरंग बली का ऋ्ंगार किया गया।भंडारे का आयोजन किया गया और प्रसाद में बूंदी बांटी गई। शहर व ग्रामीण अंचलों में जेष्ठ माह का बड़ा मंगल हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हनुमान मंदिरों में भोर से ही शुरू हुआ पूजा-अर्चना व भजन कीर्तन का दौर देर शाम तक जारी रहा। बेवाना थाना क्षेत्र के रामपुर में श्रद्धालुओं ने स्टार लगाकर राहगीरों को प्रसाद वितरण किया। अनिल मिश्रा” जिला पंचायत ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से बड़ा मंगल मनाया गया। हिंदू हो या मुस्लिम सभी लोग भगवान हनुमान के प्रसाद को ग्रहण भी कर रहे हैं, इस मौके पर राजेश यादव ,पूर्व प्रधान वैभव उपाध्याय, शिवभक्त, विपुल उपाध्याय ,अभिषेक पांडे ,ने राहगीरों को रोक रोक कर प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर ध्यान कर हनुमान जी का राम मिल जाएगा अगर हुए हनुमान राजी राम खुश हो जाएगा” लाल लंगोट लाल सिंदूर बदन पे साजे है” राम मगन हो राम दीवाना छम छम नाचे है, तेरे रोम रोम में हनुमत सिया राम का रूप समाया आज मंगलवार है, महावीर का वार है यह सच्चा दरबार है आदि भजनों की गूंज रही।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading