गुलज़ार अहमद, ब्यूरो चीफ, मैनपुरी (यूपी), NIT:
मैनपुरी में एनएच 91 पर रोडवेज बस की डीसीएम से जोरदार टक्कर हो गई, हादसे में बस के परिचालक की मौत हो गई और करीब 20 यात्री घायल हो गए, घायलो को मैनपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। कई घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें सैफई के लिए रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर नींद में था जिसके चलते ये हादसा हुआ है। हादसा थाना विछवां थाना क्षेत्र के एनएच 91 पर सुल्तानगंज के निकट हुआ है।
पूरी घटना विछवां थाना क्षेत्र के, ग्राम सुल्तान गंज के सामने सुबह 4:00 बजे समय घटना घटी है। बताया जाता है के खुर्जा डिपो जोो दिल्ली से कानपुर जाा रही सुल्तानगंंज के रोडवेज के चालक को नींद आ जाने के कारण रोडवेज बस पूरी रोड पर लहराते हुए आ रही थी भोगांव की तरफ से आ रही डीसीएम कैंटर के चालक ने रोडवेज चालक को लाइट भी दिखाई तब भी रोडवेज चालक ने रॉन्ग साइड में लाकर कैंटर में जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे रोडवेज और डीसीएम कैंटर के परखच्चे उड़ गए डीसीएम कैन्टर को चला रहे चालक ने बमुश्किल अपनी जान बचाई वही बस में सवार 2 दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप सेेे घायल हो एवं रोडवेज परिचालक जयवीर सिंह निवासी नगला गडू थाना बेवर जनपद मैनपुरी की मौत हो गई घटनाा की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घायलोंं को जिला चिकित्सालय उपचार केेे लिए भेजा मृत परिचालक के शव को कब्जे मैं लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, घायलों में गंभीर रूप से घायल यात्रियोंं को उपचार हेतु सैफई के लिए रेफर किया।
मृतक परिचालक जयवीर पुत्र रघुनाथ निवासी नगला गडू थाना वेवर का रहने वाला था।
घायल की सूची
1 सोनदेव पुत्र छोटेलाल 50 वर्षी निवासी बिलग्राम हरदोई, किरण पत्नी सोनदेव 45 वर्षी
बिलग्राम हरदोई, आशू पुत्र सोनदेव 12 वर्षी
बिलग्राम हरदोई, रिया पुत्री उदयवीर 7 वर्ष कानपुर देहात, ईशु पुत्री उदयवीर 5 वर्षी कानपुर देहात, उदयवीर 50 वर्षी कानपुर देहात, रेनू पत्नी उदयवीर 45 वर्षी कानपुर देहात, अर्पित पुत्र उदयवीर कानपुर देहात, बलराम सिंह पुत्र योगेंद्र सिंह 19 वर्षी गुरसहायगंज कन्नौज, मीना पत्नी सोमदेव 35 वरसी कानपुर देहात, मोनी 20 वर्षी पुत्री, आजाद अंसारी बलजीत नगर दिल्ली, दीक्षा 17 पुत्री मो, अमीस तिर्वा कन्नौज, हिमांशु 20 पुत्र ज्ञानेंद्र सिंह मदनापुर किशनी मैनपुरी, सुखदेव 45 पुत्र रतन लाल शास्त्री नहर कानपुर, रुद्रिका पुत्री सुखदेव कानपुर, किरण पुत्री सुखदेव कानपुर, प्रवीण 26 पुत्र अंतराम कटरा मैनपुरी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.