अखील भारतीय श्री जैन श्वेताम्बर मुर्ति पुजक संघ का मप्र का प्रांतीय सम्मेलन सम्पन्न, हमारा समाज सक्षम है इसलिए समाज के निर्धन परिवार को सहयोग कर ऊँचा उठाने की करें कोशिश: अनिल दसेड़ा | New India Times

रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:अखील भारतीय श्री जैन श्वेताम्बर मुर्ति पुजक संघ का मप्र का प्रांतीय सम्मेलन सम्पन्न, हमारा समाज सक्षम है इसलिए समाज के निर्धन परिवार को सहयोग कर ऊँचा उठाने की करें कोशिश: अनिल दसेड़ा | New India Times

आचार्य पद्म सागरजी मसा.की पावन प्रेरणा से 17 वर्ष पुर्व गठित संगठन के अखील भारतीय श्री जैन श्वेताम्बर मुर्ति पुजक संघ कर प्रांतीय सम्मेलन जावरा में आयोजित हुआ जिसमें मालवा के आलोट, ताल, रतलाम, सैलाना, बरमण्डल, झकनावदा, झाबुआ, मेघनगर, पारा, धार, इन्दौर, उज्जैन सहीत कई श्रीसंघो ने बढ़चढ कर सहभागिता निभाई। आयोजन के पुर्व समस्त श्रीसंघों के लिये सल्पाहार की व्यवस्था रखी गई जिसके पश्चात समस्त श्रीसंघों का आयोजक समिति के पदाधिकारियों द्वारा मोगरा की पुष्प माला पहनाकर कुमकुम तिलक लगाकर डायरी पेन देकर स्वागत किया गया।
आयोजन का श्रीगणेश पधारे मुख्य अतिथी श्री सुनील सिंघी, अन्तराष्ट्रीय चेयरमेन युवक महासंघ (सदस्य-अल्पसंख्यक आयोग,भारत सरकार), प्रमुख अतिथी श्री हरेषजी शाह (राष्ट्रीय अध्यक्ष युवक महासंघ), विशेष अतिथी श्री विनोदजी बरबोटा (राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष), श्री सुनील गांग (राष्ट्रीय महामंत्री), श्री अभयजी जैन भैया (राष्ट्रीय प्रवक्ता), श्री निलेशजी सकलेचा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), श्री अजेश कोठारी (राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने जैन ध्वज पहराकर, मंगलाचरण के साथ आदिनाथ भगवान की फोटो पर पुष्पमाला भेट कर द्विपप्रज्जवलित कर विधीवत तरीके से किया। ततपश्चात आयोजक समिती द्वारा समस्त अतिथीयो का मोती की माला से तिलक लगाकर स्वागत् अभिनदंन किया गया।

अ.भा.श्री जैन श्वेताम्बर मुर्तिपुजक युवक महासंघ मध्यप्रदेश ईकाई के प्रदेश अध्यक्ष अनिलजी दसेड़ा ने अपने उद्बोधन में श्रीसंघों को सम्बोधित करते हुए बताया कि युवक महासंघ का मुख्य उद्देश्य है कि साधु-संतों की विहार सुविधा देखना, हमारे महावीर के वंशज साधु भगवंतों को पुलिस सुरक्षा प्रदान करवाना, उनकी वैयावच्च व्यवस्था देखना, हर घर में गुरू भगवंतों की फोटो तो अवश्य मीलेगी लेकिन हर घर में गुरू भगवंतों के अलावा हमारे भगवान महावीर स्वामी की फोटो भी अवश्य होना चाहीये। आवासहीन परिवारों को मकान दिलवाने के लिए समाजजन मिलकर मदद करें और साथ ही बताया कि इस युवक महासंघ के सिंघी जी ने अल्प संख्यक की अलख जगाई साथ ही साथ 300 से अधिक शहरों व गांवों में स्वयं पहुंच कर लोगों को माइनॉरिटी की जानकारीयां दीं। इसके साथ ही कहा कि हमारे समाज के गरीब वर्ग के परिवारों को 0 प्रतिशत ब्याज पर रूप्ये देकर उन्हें आगे बढ़ाने के बारे में भी सोचना चाहीये। इस बात का अनिल जी दसेड़ा ने पारा नगर का उदाहरण देते हुए बताया कि उस नगर में हमारे जैन भाई वहां के गरीब परिवार को 0 प्रतिशत ब्याज पर राशि देकर उनकी मदद कर यह सराहनीय कार्य कर रहे हैं व साथ ही इस पर पारा श्री संघ की अनुमोदना भी की गई।

हमारे नाम के पिछे जैन होना चाहीये
अंतर्राष्ट्रीय चेयरमेन श्री सुनिलजी सिंघी ने कहा कि हम जैन हैं तो हमें हमारे नाम के पीछे जैन अवश्य लिखना चाहीये, इसका उदाहरण देते हुए सिंघीजी ने बताया कि एक जमाने में हमारी संख्या 40 करोड़ हुआ करती थी, लेकिन हम लोगों ने अपने नाम के पीछे जैन न लिखते हुए अन्य गौत्र लिखना शुरू कर दिया जिससे की हम सरकार की निगाह व रिकार्ड में आज घटकर 40 लाख हो गये। साथ ही कहा कि मैंने कई सालों पहले अवन्तीका नगरी उज्जैन में भारत का प्रथम अधिवेशन आयोजित किया था। तब नवीन 40 युवक महासंघ शाखा एकत्रीत हुई थी और वह सफल आयोजन के रूप में आप सभी सम्मानीय की मदद से सम्पन्न हुवा था और साथ ही प्रेरणा दी कि व्यक्ति कभी भी बड़ा नहीं होता यह दिमाग में रखना की संस्था हमेशा बड़ी होती है, इस लिये मुझ सिंघी को कभी बड़ा मत समझना और एक बात और की नाम कभी बड़ा नहीं होता कर्म व कार्य ही हमेशा बड़ा होता है, इसलिये कर्म किये जाओ फल की आशा मत करो और इसी वजह से आज युवक महासंघ ने विश्व में रिड की हड्डी बनकर कार्य कर नाम कमाया है।

इनका हुआ बहुमान

आयोजन में पधारे क्षैत्र के लोकप्रिय सांसद सुधीर जी गुप्ता, निमच न.पा.अध्यक्ष राजेशजी जैन सा. का आलोट, जावरा की टीम व प्रांतीय कार्यकारीणी के सदस्यों ने तिलक लगाकर माला पहनाकर बहुमान किया। इसके साथ ही बहुमान की अगली कडी में अंर्तराष्ट्रीय चेयरमैन सुनीलजी सिंघी का सम्पुर्ण मध्यप्रदेश की ईकाई द्वारा संस्था का प्रतिक चिन्ह भेंट कर साफा, तिलक लगाकर बहुमान किया गया साथ ही संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरेशजी शाह का म.प्र. ईकाई द्वारा बहुमान किया गया। साथ की सभी अतिथियों ने पधारे श्रीसंघों का परिचय लिया व उनसे उनके विचार जाने।

यह थे उपस्थित
मलवा प्रांतीय श्रीसंघो से प्रश्ननजी जैन उज्जैन, प्रकाश जी गांधी, सपन जी जैन, राजेन्द्र दराडा, सुनील पटवा, विजय बोहरा, हिम्मत डांगी, रितेश खाबिया, हार्दिक मेहता, विनोद मेहता, नितेश जैन, मुकेशजी जैन झाबुआ, रजत कावडीया, संदीपजी जैन मेघनगर, सुनील झालोका रायपुरीया मनीष कुमट झकनावदा, किर्तीश जैन बनी, मनीष बाफना बरमण्डल, राजेश पटवा उज्जैन, विकास पगारीया उज्जैन, आकाश दसेड़ा जावरा, राहुल रांका आलोट सहित कई श्रीसंघो से समाजजन उपस्थित थे। साथ ही युवा संगठन की टीम ने पधारे समस्त श्रीसंघो का आभार माना।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading