5 दिवसीय अणु धार्मिक शिक्षण संस्कार शिविर सम्पन्न | New India Times

रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:5 दिवसीय अणु धार्मिक शिक्षण संस्कार शिविर सम्पन्न | New India Times

झाबुआ जिले के थान्दला में अखिल भारतीय स्थानकवादी जैन युवा संगठन एवं श्रीवर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय केंद्रीय आवासीय शिविर अणु जैन धार्मिक शिक्षण एवं संस्कार शिविर का समापन आज स्थानीय पौधध भवन पर हुआ।5 दिवसीय अणु धार्मिक शिक्षण संस्कार शिविर सम्पन्न | New India Times

इस भव्य शिविर के आयोजन में जैनाचार्य आराध्य गुरुदेव परम् उपकारी पूज्य श्री उमेशमुनिजी महाराज “अणु” की परोक्ष दिव्य कृपा और धर्मदास गण प्रमुख वर्तमान प्रवर्तक श्री जिनेन्द्रमुनिजी म.सा. के शुभ आशीर्वाद एवं आज्ञा से अणु शिष्यरत्न पूज्य श्री संयतमुनिजी म.सा., पूज्य श्रीआदित्यमुनिजी, पूज्य श्रीसूयशमुनिजी आदि ठाणा 3 एवं महासती पूज्या श्री धैर्यप्रभाजी म.सा., पूज्या श्री मुक्तिप्रभाजी म सा., पूज्या श्री निखिलशीलाजी म सा. आदि ठाणा ने अपने विशिष्ट साधनामय जीवन में से अनमोल समय निकालकर हमे शिविर हेतु सानिध्य प्रदान करते हुए शिविरार्थियों को धार्मिक शिक्षण एवं संस्कार प्रदान किये।
शिविर में राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात व मध्यप्रदेश के विभिन्न संघो के 8 वर्ष से ऊपर के 260 बच्चो ने भाग लिया। जानकारी देते हुए संघ प्रमुख जितेंद्र घोड़ावत, युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण विनायक्या ने बताया कि शिविरार्थियों को भेजने में सभी श्रीसंघ व अभिभावक की भूमिका प्रशंसनीय है, जिन्होंने इतनी भीषण गर्मी में अपने बच्चो को शिविर में भेजकर ज्ञानार्जन सुलभ अवसर का लाभ उठाते हुए संघ को आतिथ्य सत्कार का लाभ भी प्रदान किया।5 दिवसीय अणु धार्मिक शिक्षण संस्कार शिविर सम्पन्न | New India Times

सकल संघ व युवा संगठन ने सभी शिविरार्थियों को धन्यवाद दिया जिन्होंने इतनी कम उम्र में – ऐसी भीषण गर्मी में दिनभर रूचि पूर्वक धर्म-आराधना की एवं शिविर के नियमों का पालन करते हुए अनुशासन में रहे ।
श्रीसंघ व युवा संगठन ने शिविर संयोजक, सभी लाभार्थियों खासकर भन्साली परिवार, घोड़ावत परिवार, शाहजी परिवार, व्होरा परिवार, गादिया परिवार सहित उदारमना अर्थ सहयोगियों, सेवा कार्य हेतु श्री ललित जैन नवयुवक मण्डल के सभी सदस्यों एवं श्री महावीर जैन पाठशाला के संचालक मंडल का भी धन्यवाद दिया जिन्होंने आवासीय व्यवस्था, भोजन व्यवस्था व शिक्षण व्यवस्था की सुंदर व्यवस्था की।
यह भव्यातिभव्य शिविर अपने आप में अद्वितीय रहा । इसमें सभी बच्चो को बहुत आनन्द आया, उनमे धार्मिक ज्ञान और संस्कारों का बीजारोपण हुआ और धर्म आराधना हेतु उनमे एक नए उत्साह का संचार हुआ।
सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी (बालक वर्ग) के लिए एवंत नागसेठिया, लिमखेड़ा एवम
(बालिका वर्ग) मैं कु. प्रज्ञप्ति मेहता, संजेली को चयनित किया गया, इन्हें प्रेमलता जिनेंद्र कुमार लोढ़ा परिवार की और से सोने की अंगूठी एवम शील्ड से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार शिविरार्थीयो की लिखित परीक्षा में (बालक वर्ग,सीनियर)
प्रथम :- ऋषि राकेशजी मूणत, रतलाम (95/100), द्वितीय:- अरिष्ट अजयजी बाठिया,दाहोद (87/100), तृतीय:- उत्सव संजयजी नागसेठिया, लिमखेड़ा (85/100) रहे जबकि (बालिका वर्ग) में प्रथम :- कु. महक दिलीपजी ग़ांधी,रावटी, (94/100), द्वितीय:- कु.ख्याति राजेन्द्रजी रुनवाल,थांदला (93/100) व तृतीय:- कु.श्रुति सुभाषजी मूणत,रतलाम (91/100) रही। वही (बालक वर्ग,जूनियर) प्रथम:-अनंत पावेचा (25/70), द्वितीय:- मनक्ष जैन (22/70) व तृतीय:-एवंत शाहजी (21/70) रहे तथा बालिका वर्ग, जूनियर में प्रथम:- कु. हीरम कटारिया (55/70), द्वितीय:-कु.नव्या शाहजी (42/70) व तृतीय:-कु.सिया सेठिया (37/70) रही। इन सभी को अ.भा. श्रीधर्मदास स्थानकवासी जैन युवा संगठन एवम श्री संघ थांदला द्वारा सभी शिविरार्थीयो को प्रभावना व अभिनन्दन पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर पूज्य श्रीधर्मदास गण परिषद के अध्यक्ष शांतिलाल भंडारी ने आयोजक को बधाई देते हुए श्रीधर्मदास गण के सभी संघो मैं बच्चो के ऐसे ही केंद्रीय शिविर समय-समय पर आयोजित होते रहे ऐसी हमारी मंगल भावना व्यक्त की। शिविर में विभिन्न स्थानों के श्रावक -श्राविकाओं के साथ गण परिषद, युवा संगठन व श्रीसंघ के वरिष्ठ पदाधिकारी सदस्य भी उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading