रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
झाबुआ जिले के झकनावदा पेय जल समस्या को लेकर ग्रामीण महिलाओं में आक्रोश देखने को मिला, सैकड़ों की तादात में महिलाओं ने एकत्रित होकर ग्राम पंचायत झकनावदा का घेराव किया जहां उपस्थित सरपंच बालू मेडा एवं सचिव भीमसिंह कटारा को नगर में पेयजल समस्या को लेकर अवगत करवाया गया।
महिलाओं का कहना है कि प्रतिमाह जलकर की रसीद तो काट दी जाती है लेकिन जल उपलब्ध नहीं हो पाता है। इस वजह से महिलाओं में बहुत ज्यादा आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं सरपंच सचिव ने आक्रोशित महिलाओं एवं ग्रामीणों को कहा कि जमीन का जल स्तर नीचे चले जाने की वजह से यह समस्या हो रही है लेकिन हमारा प्रयास जारी है कि माही नदी का पानी जल्द से जल्द नगरवासियों को उपलब्ध हो। इसके लिए हमने पाइप मंगवाई है। तब तक हम औपचारिक तौर पर झकनावदा नगर वासियों को टेंकर के माध्यम से प्रत्येक घर एक ड्रम पीने का पानी उपलब्ध करवाएंगे।
इस अवसर पर दुर्गा पड़ियार, मेहराज बी, गंगा बैरागी, मेहरून्निसा राजपूत, टीना परमार, नर्बदी बाई माली, सूरजबाई आदि अनेक महिलाएं उपस्थित थीं। तमाम महिलाओ ने सचिव से कहा कि 2 दिन में यदि हमारी समस्याओं का समाधान नही हुआ तो हमें आंदोलन व अनशन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.