नरेंद्र इंगले, ब्यूरो चीफ, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:
गोद्री जैसे छोटे से गांव में जन्मा और वहीं पला बढा मुझ जैसा एक बच्चा आज बिना किसी विशेष आशिष के सुबे के मंत्रीमंडल में जनता के लिए सेवारत है यह उपलब्धि मेरे लिए इस लिए महत्वपुर्ण है क्योंकि आम लोगों के प्रति मेरा अपार प्रेम और जुडाव सदैव कायम है और वही मेरा धर्म भी है, ऐसी प्रतिक्रिया राष्ट्रीय बंजारा टायगर्स के उपाध्यक्ष श्री मदन जाधव ने अपने संदेश में व्यक्त की है। अपनी सालगिरह पर गोद्री ग्राम तहसिल जामनेर में आयोजित समारोह के बाद संवाददाता द्वारा श्री जाधव से संपर्क बनाने पर जाधव ने कहा कि संविधान निर्माता डाॅ बाबासाहब आंबेडकरजी की बदोलत आज मुझ जैसा धुमंतु जनजाती से आने वाला एक व्यक्ति इस मुकाम पर आ सका है। मुझे समाज के सभी तबकों के लिए अविरत काम करना है। जाधव की सालगिराह पर उनके मित्र परीवार द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता संजय गरुड समेत विभिन्न राजनितीक दलों तथा संगठनों के पदाधिकारियों ने हाजरी लगायी। समारोह में गायक अन्ना सुरवाडे ने अपने मराठी गीतों से समा बाँध दिया।
विदीत हो कि बतौर बंजारा टायगर्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रुप में जाधव ने अखिल भारतीय बंजारा सेना, गोरसेना जैसे सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों से माकुल समन्वय स्थापीत कर पुरे महाराष्ट्र में संत सेवालालजी महाराज की जयंती महोत्सवों का सफ़ल आयोजन कर गोर बंजारा समाज को मुख्य प्रवाह में लाने का प्रयास किया है जिसके चलते अपने हक और अधिकारों को लेकर बंजारा समाज में जनजागृती का काम निरंतर चल रहा है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.