लखनऊ में कैसे सुधरेगी ट्रैफिक व्यवस्था, दो चौराहों पर ही रोज तोड़े जा रहे लगभग 7000 बार ट्रैफिक नियम??? | New India Times

सद्दाम हुसैन, लखनऊ (यूपी), NIT:

लखनऊ में कैसे सुधरेगी ट्रैफिक व्यवस्था, दो चौराहों पर ही रोज तोड़े जा रहे लगभग 7000 बार ट्रैफिक नियम??? | New India Times

लखनऊ में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार आना काफी मुश्किल दिख रहा है क्योंकि केवल दो चौराहों पर ही रोज लगभग 7000 बार ट्रैफिक नियम का उल्लंघन किया जा रहा है। वैसे नियम के उल्लंघन पर निगरानी के लिए इंटीग्रेटेड ट्रैैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) लगाया गया है, यह कितना कारगर साबित होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

लखनऊ में कैसे सुधरेगी ट्रैफिक व्यवस्था, दो चौराहों पर ही रोज तोड़े जा रहे लगभग 7000 बार ट्रैफिक नियम??? | New India Times

गलत दिशा में गाड़ी चलाना, तीन सवारी बैठाना और लाल सिग्नल होने पर भी नहीं रुकने पर अगर आप पकड़े नहीं गए हैं तो यह आपकी गलतफहमी है। इंटीग्रेटेड ट्रैैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के तहत लखनऊ के प्रमुख चौराहों पर लगाए जा रहे ट्रैफिक सर्विलांस सिस्टम की नजर आप पर है। शहर के दो प्रमुख चौराहों हजरतगंज व इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पर इसका ट्रायल दो महीने से चल रहा है। हर दिन सात हजार से अधिक लोग ट्रैफिक नियमों को तोड़ रहे हैं। नियमों से बेपरवाह ये लोग आईटीएमएस के ट्रायल में कैमरे में कैद हो रहे हैं। फिलहाल इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही इन्हें ई-चालान भेजा जाएगा। पहले चरण में शहर के 20 से अधिक चौराहों पर ट्रैफिक सर्विलांस सिस्टम लगाया जा रहा है।

हेल्मेट न लगाने वालों की संख्या सबसे अधिक

लखनऊ में कैसे सुधरेगी ट्रैफिक व्यवस्था, दो चौराहों पर ही रोज तोड़े जा रहे लगभग 7000 बार ट्रैफिक नियम??? | New India Times

ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की जो रिपोर्ट आईटीएमएस सिस्टम के ट्रायल में सामने आई है, उसमें सबसे अधिक संख्या बिना हेलमेट लगाए चलने वालों की है। दूसरे स्थान पर वे लोग हैं जो लाल बत्ती होने पर भी नहीं रुकते और फर्राटा भरते चले जाते हैं। तीन सवारी लेकर चलने वाले भी कैमरे में कैद हुए हैं, हालांकि इनकी संख्या ज्यादा नहीं है।

स्मार्ट सिटी कंपनी के महाप्रबंधक एसके जैन कहते हैं कि अभी दो चौराहों पर ही ट्रायल शुरू किया गया है तो संख्या सात हजार से अधिक है। जब ट्रैफिक सर्विलांस सिस्टम सभी चौराहों पर लग जाएगा तो अभी के औसत के हिसाब से हर दिन कम से कम 20 हजार लोग पकड़ में आएंगे।स्मार्ट सिटी योजना में आईटीएमएस पर काम हो रहा है। इसके तहत इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान और हजरतगंज पर ट्रैफिक सर्विलांस सिस्टम का ट्रायल चल रहा है। दो चौराहों पर हर दिन करीब सात हजार चालान बन रहे हैं। इन्हें यातायात पुलिस को भेज दिया जा रहा है। जैसे ही आईटीएसम का काम पूरा होगा, उसके बाद यातायात पुलिस ई-चालान जारी करना शुरू कर देगी यातायात पुलिस ने एकल दिशा मार्ग पर जबरन वाहन दौड़ाने वालों को सबक सिखाने का तरीका ढूंढ निकाला है। अब हजरतगंज चौराहे की तरह गोमती बैराज के आगे यातायात पुलिस ने नाकाबंदी करके एकल दिशा मार्ग से निकल रहे वाहनों का चालान शुरू कर दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, जाम व हादसों पर अंकुश लगाने को विभिन्न स्थानों पर एकल दिशा मार्ग की व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद कुछ लोगों के एकल दिशा मार्ग पर जबरन वाहन दौड़ाने की शिकायत मिल रही थी। इसके चलते हजरतगंज के बालू अड्डा से लोहिया बैराज की तरफ एकल दिशा मार्ग के मद्देनजर बैरियर लगाने के साथ एक आरक्षी की ड्यूटी लगाई गई है। उसका इशारा न मानकर जबरन वाहन दौड़ाने वालों के लिए समतामूलक चौराहे पर नाकाबंदी की गई है। एकल दिशा मार्ग से निकलते ही यातायात पुलिस की टीम द्वारा वाहन को रोक कर चालान शुरू किया गया है। अभी तक हजरतगंज चौराहे पर पार्क रोड की तरफ से आने वाले वाहनों का चालान करके एकल दिशा मार्ग व्यवस्था का पालन कराया जा रहा था।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading