हाशिम अंसारी, ब्यूरो चीफ, सीतापुर (यूपी), NIT:
शासनादेश के विरुद्ध महोली कोतवाल के द्वारा प्राथमिक विद्यालय देवरिया विकास खंड महोली सीतापुर के विद्यालय का ताला तोड़कर ग्रामीण की बारात ठहराई और विरोध करने पर प्रधानाध्यपक से अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जिसकी शिकायत लिखित रूप से पुलिस अधीक्षक से की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, सीतापुर ने आज एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक सीतापुर के कार्यालय में दिया है। ज्ञापन में विकास क्षेत्र महोली के प्राथमिक विद्यालय देवरिया प्रकरण में कोतवाल की भूमिका का उल्लेख करते हुए बताया गया है कि किस प्रकार कोतवाल ने शिक्षक पर नियम विरुद्ध विद्यालय बारात ठहराने हेतु दबाव बनाया गया जिसका ऑडियो उपलब्ध है तथा कोतवाल द्वारा न सिर्फ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया अपितु विद्यालय न देने पर ताला तुड़वाने की धमकी भी दी गई। जब शिक्षक ने शासनादेश और विभागीय आदेश का हवाला देकर विद्यालय देने में असमर्थता व्यक्त की गई तो कोतवाल ने अपनी हनक दिखाते हुए न सिर्फ़ विद्यालय का ताला तुड़वा दिया बल्कि वहाँ बारात भी ठहरा दी, जोकि एक शासकीय पुलिस अधिकारी के आचरण के खिलाफ है। इससे क्षेत्र में अराजक तत्वों को बढ़ावा मिलेगा।
संगठन ने ज्ञापन की प्रति ज़िलाधिकारी सीतापुर, बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर और पुलिस महानिरीक्षक उत्तर प्रदेश को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजी है।
संगठन की तरफ से ज्ञापन सुरेन्द्र गुप्ता जिलाध्यक्ष, आराध्य शुक्ल ज़िलामन्त्री, खुशतर रहमान खां, ज़िला मीडिया प्रभारी, मोहम्मद नईम शेख, ज़िला महामंत्री
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ज़िला इकाई सीतापुर के नेतृत्व में दिया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.