अविनाश द्विवेदी/विजय भदौरिया, भिंड (मप्र), NIT:
भिण्ड दतिया लोकसभा सीट के चुनाव के लिये कल 12 मई को होने वाले मतदान के लिये चुनाव आयोग ने तैयारियों को पूरा कर लिया गया है औऱ मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ भिण्ड के एमजेएस कॉलेज से गंतव्य के लिये रवाना किया जा रहा है। आपको बता दें कि भिण्ड दतिया लोक सभा क्षेत्र क्रमांक 2- में कुल 1752681 मतदाता हैं जिसमें पुरूष मतदाता 955813 है औऱ महिला मतदातओं की सख्यां 796812 है और थर्ड जेन्डर मतदाताओं की कुल सख्या 56 है। वहीं इस लोक सभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले 18-19 साल के मतदाताऔं की सख्या 44963 है। भिण्ड- दतिया लोकसभा क्षेत्र में कुल 2171 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं जिसमें भिण्ड जिले में 1480 मतदान केन्द्र बनाये गये है जिसमें 499 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है जहां पर पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की जा रही है। यहां जिले के फोर्स के अलावा कई जिलों से फोर्स को भेजा गया है औऱ जिले के चुनाव को शांती पूर्ण समपन्न कराने के लिये पैरा मिलिट्री की 10 कम्पनियों को भिण्ड जिले में तैनात किया गया है। वहीं जिले में 2653 सर्विस वोटर हैं जिनको सील बंद लिफाफे मतदान के लिये दिये गये हैं। जिले के जेन्डर रेशियो की बात करें तो यहां पर प्रति हजार पुरूषों पर 834 महिलाएं हैं। कई संवेदनशील मतदान केन्द्रों की वेव कास्टिंग की भी व्यवस्था की गई है। प्रचण्ड गर्मी को देखते हुये प्रत्येक मतदान केन्द्र पर टेन्ट की व्यवस्था की गई है जिससे मतदातओं को धूप औऱ गर्मी से राहत मिल सके औऱ पानी की भी प्रत्येक बूथ पर समुचित व्यवस्था की गई है। भिण्ड-दतिया लोकसभा क्षेत्र में कुल 18 प्रत्याशी मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुकाबला काग्रेंस के देवाशीष जारोरिया और बीजेपी प्रत्याशी सध्यां राय के बीच है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.