अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना ही अंत्योदय: डॉ शेजवार;  रायसेन जिले के गैरतगंज में हुआ अंत्योदय मेले का आयोजन | New India Times

तारिक खान, रायसेन ( मप्र ), NIT; ​अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना ही अंत्योदय: डॉ शेजवार;  रायसेन जिले के गैरतगंज में हुआ अंत्योदय मेले का आयोजन | New India Timesरायसेन जिले गैरतगंज में आयोजित अंत्योदय मेले में मुख्य अतिथि के रूप शामिल वनमंत्री डॉ गौरी शंकर शेजवार ने कहा कि समाज के अंतिम वर्ग के व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुँचाना ही अंत्योदय है। भाजपा के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्या ने अंत्योदय की नींव रखी थी और इसका क्रियान्वन केंद्र एवं प्रदेश की सरकारें कर रही हैं। देश सहित प्रदेश की जनता के हर वर्ग को इसका लाभ मिल रहा है। 

जिला पंचायत गैरतगंज के प्रांगण में आयोजित हुए अंत्योदय मेला में प्रदेश के वनमंत्री डॉ गौरी शंकर​ शेजवार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता डॉ जयप्रकाश किरार ने की। इस मौके पर केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित करोडों की योजनाओं से हितग्राहियो को लाभान्वित किया गया। इस मौके पर वन मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल ने हर एक वर्ग की चिंता की थी और उन्होंने अंत्योदय योजना की नींव रखकर हर वर्ग के विकास का सपना देखा था। इसी को आगे बढ़ाते हुए केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने हर वर्ग को लाभ पहुंचाया है। ​अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना ही अंत्योदय: डॉ शेजवार;  रायसेन जिले के गैरतगंज में हुआ अंत्योदय मेले का आयोजन | New India Timesशिवराज सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं, गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने राज्य बीमारी सहायता, गरीबी रेखा के बगैर ही स्वेक्षा अनुदान से आमजन किसी भी गंभीर बीमारी का इलाज के लिए राशि देते हैं । उन्होंने अंत्योदय मेले का अर्थ बताते हुए कहा कि शासन की हर एक योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, योजनाए का लाभ मिले और उसका सर्वांगीण विकास हो। प्रदेश सरकार ने 1 रु किलो गेहू एवं चावल देकर गरीबों के हित में कार्य किया है और खाद्य सामग्री वितरण की उत्तम व्यवस्था की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के लिए उज्वला योजना चलाकर उनके विकास में भागीदारी की है। 2022 तक हर एक घर में गैस चूल्हा  दिये जाने का लक्ष्य है।खेती को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिए अनेकों योजनाएं चल रही हैं। प्रधानमंत्री ने फसल बीमा चलाकर किसानों के हित में कार्य किया है। सिंचाई के क्षेत्र में कई योजनाएं चलाई हैं। सिंचाई का रकबा 8 लाख हेक्टेयर से बढ कर 39 लाख हेक्टेयर हुई है।

बिजली व्यवस्था में सुधार कर किसानों को राहत पहुंचाई। 24 घंटे बिजली दी जा रही है। अलग अलग फीडर व्यवस्था ने आवासीय क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली बगैर व्यवधान के पहुंचाई जा रही है। शिवराज सरकार ने ब्याज दर 12 से 0 प्रतिशत कर किसानों को राहत पहुंचाई है। नई योजना में खाद बीज में राहत, लाडली लक्ष्मी योजना में बेटीयों को पैदा होते ही उनकी शिक्षा , उनकी शादी तक की व्यवस्था कीईगई है। उन्होंने बेटी को दुर्गा का दर्जा देते हुए कहा कि बेटी है तो कल है। डॉ शेजवार ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं शिवराज सरकार की आवास योजना का बखान काटते हुए कहा कि 2022 तक हर घर पक्का होगा। कोई बेघर नहीं रहेगा। उन्होंने मंच के माध्यम से अधिकारियों एवं कर्मचारियों से निवेदन किया कि सरकार की योजनाओं को आमजन तक वे ईमानदारी से समय पर पहुंचाने में मदद करें ताकि सरकार की अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने की मंशा पूरी हो सके। उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार की नमामि देवी नर्मदे योजना का विस्तार से वर्णन किया।  ​अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना ही अंत्योदय: डॉ शेजवार;  रायसेन जिले के गैरतगंज में हुआ अंत्योदय मेले का आयोजन | New India Timesकार्यक्रम के पहले नगर के गुरुकुल स्कूल एवं एचपी पब्लिक स्कूल सहित अन्य संस्थाओं के छात्र छात्राओं ने बेटी बचाओ, राष्ट्रीय एवं स्वक्षता की थीम पर अपनी प्रस्तुतियां दी। 

आयोजित हुए अंत्योदय मेले में क्षेत्र भर से बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। मेले में सभी विभागों के योजनाओं से सम्बन्धित स्टालों प्रदर्शनी भी लगाई गई।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading