मतदान सामग्री का वितरण 18 मई को रेणुका कृषि उपज मण्डी से होगा व सामग्री की प्राप्ति शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में होगी | New India Times

मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

मतदान सामग्री का वितरण 18 मई को रेणुका कृषि उपज मण्डी से होगा व सामग्री की प्राप्ति शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में होगी | New India Times

लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना निर्धारित है। ज़िला प्रशासन द्वारा मतदान कराने के लिए 650 मतदान दलों का गठन किया गया है। इन दलों को मतदान सामग्री का वितरण 18 मई को प्रातः 6 बजे से रेणुका कृषि उपज मण्डी प्रांगण से किया जायेगा। मतदान के पश्चात इन दलों से मतदान सामग्री प्राप्ति का कार्य शासकीय जीजामाता पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में किया जायेगा। सामग्री वितरण तथा प्राप्ति कि लिए दलों का गठन कर दिया गया है। इन दलों को 2 मई को प्रशिक्षण भी दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश कुमार ने कहा कि मतदान दलों को सामग्री का वितरण तथा प्राप्ति अति महत्वपूर्ण काम है। इसके मद्देनजर सभी दल मतदानदलों को व्यवस्थित रूप से सामग्री का वितरण तथा उसे पुनः प्राप्त करें। नियमानुसार सामग्री स्ट्रांग रूम में जमा करवाये। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जाये। व्यवहार में पूरी तरह से शालिनता एवं संयम बनाये रखे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहन सक्सेना, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोमानुस टोप्पो, नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री बिहारी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बताया गया कि सामग्री वितरण तथा सामग्री प्राप्ति स्थल पर विधानसभा क्षेत्रवार काउन्टर बनाये जायेगे। सभी मतदान दलों को निर्देश दिये गये है कि वे निर्धारित समय पर उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में दलों को सामग्री प्राप्ति के तथा सामग्री वितरण के तौर-तरीके बताये गये। उन्हें नियम निर्देशों की जानकारी भी दी गई।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading