जितेंद्र वर्मा, हरदा ( मप्र ), NIT; जमना जैसानी फाउंडेशन के तत्वाधान में जैसानी चौक पर स्व जमना जैसानी की याद में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जैसानी फाउंडेशन के शान्ति कुमार जैसानी ने बताया कि आज सफाई एवं घरों में काम करने वाली महिलाओं को साड़ी भेट की गई एवं उनका उत्साह वर्धन किया गया।जमना जैसानी हरदा के प्रखर वक्ता के रूप मेंवएवं दंबग कार्यशैली के रूप में जाने जाते थे। किसान और मजदुर के लिए सदैव तत्पर रहने वाले इस महान क्रन्तिकारी नेता को मजदूरों ने मोमबती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। मजदुर संघ के अनिल वैध ने कहा कि मजदूरों के लिए सदैव तत्पर रहने वाले सदैव मजदूरों के दिल में रहते हैं। सफाईवएवं कामगार महिला के सम्मान समारोह में अभिलाषा सिहल,रुबीना खान, दुर्गावाहिनी की प्रियंका दूबे ने महिला जागृतिवएवं जैसानी के जीवनी पर प्रकाश डाली। वरिष्ठ समाजसेवी प्रभुशंकर शुक्ला ने कहा कि ऐसी शक्तिशाली व्यक्ति आज भी लोगों के दिलों में ज़िंदा हैं और रहेंगे। वरिष्ठ पत्रकार प्रहलाद शर्मा ने कहा कि जमना जैसानी एक दबंग पत्रकार के रूप में भी जाने जाते थे। फाउंडेशन के सदस्यों एवं अतिथियों द्वारा साफ-सफाई महिलाओं को साड़ी देकर समानित किया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष भारतीय मजदुर संघ जितेंद्र सोनी, अमृत पटेल, बजरंग दादा,रामशंकर बुनकर, योगानंद राजपूत, रजत शर्मा, शुभम सुरमा, ललित शास्त्री, मादिक रुणवाल, पुष्कल मोरी, स्नेहा, अंचल गुहा, जितेश नाइक आदि माजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.