मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
जमाअत ए इस्लामी हिंद शाखा बुरहानपुर के मीडिया प्रभारी जनाब खलील अख्तर अंसारी ने NIT संवाददाता को बताया कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी जमाअत ए इस्लामी हिंद शाखा बुरहानपुर और हयूमेन वेल्फेयर सोसायटी दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में 5 मई 2019 रविवार को मोमिन जमाअत खाना अंसार नगर में आयोजित एक कार्यक्रम में नगर के गणमान्य महानुभवों और जमाअत ए इस्लामी हिंद के जिम्मेदारों की मौजूदगी में और जमाअत ए इस्लामी हिंद मध्यप्रदेश के कार्यकारिणी सदस्य जनाब सईद उर्रहमान भोपाल की निगरानी में 115 ग़रीब, ग़ुरबा और मिस्कीनों को इफ़्तार किट्स वितरित की जाएगी। एक किट्स में दाल, चावल, शक्कर, तेल बेसन और खजूर होती है और एक किट्स का मूल्य 1500 रुपये होता है।
मीडिया प्रभारी खलील अख्तर अंसारी ने बताया कि इफ़्तार किट्स का यह मिशन वर्ष 2003 में 1 लाख रुपए से प्रारंभ हुआ था और सहयोगियों और दान दाताओं के सहयोग से इस मद में लगभग 1.75 लाख रुपये खर्च किया जा रहा है। 5 मई को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मस्जिद मुकर्रम के इमाम हाफ़िज़ मोहम्मद उस्मान मुत्तक़ी की तिलावत ए कलाम ए पाक (अनुवाद सहित) से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा और जमाअत ए इस्लामी हिंद के सक्रिय सदस्य जनाब फ़ज़लुर्रहीम कार्यक्रम की उद्देशिका पर प्रकाश डालेंगे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.