वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील गोला गोकर्णनाथ में खीरी लोकसभा प्रत्याशी डॉ. पूर्वी वर्मा ने अपने पिता राज्यसभा सांसद रवि प्रकाश वर्मा संग शनिवार को गोला गोकर्णनाथ नगर में रोड शो कर ताक़त दिखाई। रोड शो पार्टी कार्यालय खुटार रोड से होता हुआ नगर के अलग अलग कई हिस्सों से गुजरा। रोड शो
पैदल के काफिले में चल रहे दोनों नेता जहां लोगों का अभिवादन कर रहे थे तो वही भीड़ उन पर फूल बरसातें हुए स्वागत में मशगूल थी। यह रोड शो शाम 3 बजे डॉ. पूर्वी वर्मा और उनके पिता रवि प्रकाश वर्मा राज्यसभा सांसद व सभी कार्यकर्ताओं के साथ निकले तो कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारों से स्वागत किया।
सदर चौराहे की तरफ़ काफ़िला बढ़ता गया और समर्थक अति उत्साहित हो गये। रोड शो का समापन खुटार रोड स्थित शारदा फर्टिलाइजर में हुआ। रोड शो के बाद डॉ. पूर्वी वर्मा ने कहा कि हमारे जिले में जो अभी तक खंडार हॉस्पिटल पड़े हुए हैं उन्हें चलवना है और अब युवाओं की बारी है हम युवा हैं और हमारा हमेशा युवाओं के प्रति प्यार बना रहेगा। मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि युवाओं को मौका दिया जाएगा।
इस मौके पर सपा के पूर्व विधायक विनय तिवारी, बसपा के पूर्व विधायक राजेश गौतम, राधेश्याम कश्यप, मोंटी पाल जिला पंचायत सदस्य, कीर्तिक शैलू, लल्लन वर्मा जिला पंचायत सदस्य, पटेल अशोक कनौजिया बसपा नेता, जगदीप गौतम, अंकित वर्मा, आकाश लाला, अनमोल पांडेय, दीपक पटेल, नवीन वर्मा प्रधान, मुकेश गुप्ता प्रधान, विजेंद्र वर्मा प्रधान,राम सिंह वर्मा प्रधान , नावेद खान, अरमान अंसारी, ख़ालिद रियाज़, इसराल अंसारी, पारस वर्मा, खुर्शीद खान, रज़ी खान, अली हुसैन, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में हुई नुक्कड़ सभा
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के नगर मोहम्मदी के मोहल्ला कुरैशियन में गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में हुई नुक्कड़ सभा ने सपा एवं बसपा नेताओं ने जमकर विरोधी पार्टियों पर निशाना साधा विकास के नाम पर धौरहरा क्षेत्र में जनता को गुमराह करने की बात समाजवादी नेता आर.ए. उस्मानी ने अपने उद्बोधन में कहीं , उन्होंने यह भी कहा कि आप लोग किसी के बहकावे में न आएं जो विकास करा सकता है या जिसने विकास कराया है उसी के समर्थन में अपना मत दें गठबंधन प्रत्याशी अरशद सिद्दीकी के पक्ष में बोर्ड की जनता से अपील की वहीं सपा के जुझारू नेता क्रांति कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन से जनता का मन मोह लिया । उन्होंने कहा कि किसान कितना परेशान हैं यह बताने की जरूरत नहीं है जनता सब कुछ जानती है कि वर्तमान सरकार के सांसद ने क्षेत्र का कितना विकास कराया है किसानों के लिए कितना काम किया है जनता के बीच में जाकर कितना जनता से मिली हैं।यह सब किसी से छिपा नहीं है इसलिए जनता को अपना मत उसी को देना है जो क्षेत्र का विकास करा सके आपके हर सुख दुख में साथ दे सके उन्होंने जनता से गठबंधन प्रत्याशी असद सिद्दीकी के लिए वोट की अपील की।
गठबंधन के प्रत्याशी अरसद सिद्दीकी के कार्यकर्ताओं ने किया आचार संहिता का उल्लंघन जबकि नुक्कड़ सभा की परमिशन 7:00 बजे से 9:30 थी उसके बावजूद भी गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ सभा 10:30 तक की गई सभा में पहुंचे सपा नेता क्रांति कुमार ,सपा नेता आर के उस्मानी, सपा नेता कार्तिक तिवारी गठबंधन के नेताओं ने योगी और मोदी और राहुल गांधी को जमकर निशाना बनाया और गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की चौकीदार चोर है विदेशों से क्या काला धन वापस आया नहीं यारों जुमले बाजों की सरकार है और योगी सरकार ने छोड़ दिए आवारा पशु किसान का जीना दुश्वार और राहुल गांधी को बताया कि राहुल गांधी तो पप्पू है पप्पू को राजनीति के बारे में क्या मालूम और गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने चुटकी लेते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी राम मंदिर और पाकिस्तान के नाम पर वोट मांग रही है और कहां कि यारों 2014 में आए थे चायवाला बनके अब आए हैं 2019 में चौकीदार बनके।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.