फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:
बहराइच जिला के कोतवाली नानपारा पुलिस ने आज अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक अदद देशी बोर तमंचा 315 बोर, एक अदद देशी तमंचा 12 वोर अर्द्ध निर्मित, चार अदद जिंदा कारतुस 12 बोर व तीन अदद खोखा कारतूस, एक अदद जिंदा कारतूस 315 वोर व बनाने वाले उपकरण व भट्टी बरामद की है। कोतवाली नानपारा में
अभियोग संख्या मु0अ0सं0- 358/19 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 26.04.2019 को थाना कोतवाली नानपारा पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहन के चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बह्द ग्राम भदवारा से अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मार कर मौके पर ही तीन अभियुक्त 1. बाबादीन पुत्र मुमताज निवासी ग्राम भदवारा थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच, 2. सुरेश उर्फ गोबरे पुत्र मेवालाल निवासी ग्राम करौंदा थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच, 3. सावितराम पुत्र रामदुलारे सोनकर निवासी ग्राम गुरगुट्टा थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच को बरामदशुदा निर्मित असलाहे व असलहे बनाने के उपकरणों के साथ लगभग 04.35 बजे सुबह हिरासत में लिया गया है। फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0-358/19 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट में पंजीकृत कर अभियुक्तगण को न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगणो का विवरण:
1- बाबादीन पुत्र मुमताज निवासी ग्राम भदवारा थाना को0 नानपारा जनपद बहराइच।
2- सुरेश उर्फ गोबरे पुत्र मेवालाल निवासी ग्राम करौंदा थाना को0 नानपारा जनपद बहराइच।
3-साबितराम पुत्र रामदुलारे सोनकर निवासी ग्राम गुरगुट्टा थाना को0 नानपारा जनपद बहराइच।
अपराधिक इतिहास:
अभियुक्त बाबादीन पुत्र मुमताज उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 346/99 धारा 363/366 भादवि पंजीकृत है।
बरामदगी का विवरण:
1- पूर्ण निर्मित 04 अदद देशी तंमचा 12 बोर, एक अदद देशी बोर तमंचा 315 बोर।
3- एक अदद देशी तमंचा 12 बोर अर्द्ध निर्मित 4- तीन अदद खोखा कारतुस व चार अदद जिंदा कारतुस 12 बोर।
5- एक अदद जिंदा कारतुस 315 बोर, एक अदद भट्ठी। 6-एक अदद आरी, एक अदद आरी, एक अदद हथौड़ी।
7- एक अदद रेती 8, एक अदद छेनी 9, एक लोहे की निहाई।
10- 5 अदद स्प्रिंग 11, 4 अदद कटी नाल 12 बोर।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.