पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:
धार जिले के राजगढ़ थाना पुलिस ने लोकसभा चुनाव के मुद्देनजर सघन चेकिंग अभियान के तहत अवैध शराब से भरा एक ट्रक पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। शराब की कीमत ट्रक सहित 75 लाख रुपए बताई गई है।
चुनाव के दौरान काफी मात्रा में धार जिले से अवैध शराब गुजरात भेजे जाने की शिकायतें पुलिस को मिल रही थी। इसी आधार पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा गया। एसडीओपी ऐश्वर्यशास्त्री के अनुसार यह शराब धार जिले के बगदून ग्राम से ग्राम बाग जा रही थी। पुलिस ने ट्रक एमपी 09 एचजी 9654 को रोककर इसके चालक व क्लीनर से इसके कागज मांगने पर जब कागज को देखा तो इसमें कई त्रुटियां ऐसी थी, जो इसे अवैध शराब साबित करती थीं। एसडीओपी शास्त्री ने बताया कि यह शराब तीन तरह के व्हिस्की मॉडल में है। कुल 1425 पेटी शराब इस ट्रक में पाई गई है। इस दौरान ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच जारी है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.