फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:भारत-नेपाल सीमा पर तैनात रुपईडीहा पुलिस ने एक अनूठी पहल की है। रुपईडीहा थाने में तैनात प्रभारी निरीक्षक मधुप नाथ मिश्र ने सामान्य निर्वाचन 2019 को सफल बनाने के लिए आज श्री नेहरू स्मारक इण्टर कॉलेज में चौपाल लगा कर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया, वहीं पुलिस ने अपराध की रोकथाम हेतु एक अनूठा पहल अख्तियार किया। पुलिस ने चौपाल के दौरान सभी लोगों को कार्ड वितरित किये जिसमें पुलिस विभाग से लेकर एम्बुलेंस तक के नम्बरों को दर्ज किया गया था। पुलिस ने चौपाल में मौजूद सभी लोगों को 6 मई को सर्वप्रथम मतदान करने के लिए जागरूक किया।रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक मधुप नाथ मिश्र ने कहा कि आप लोग मतदान के साथ साथ अपराधों व अपराधियों के बारे में भी पुलिस को सूचित करें। कस्बे के व्यापारी नेता सुशील कुमार बंसल ने कहा कि सभी लोग मतदान अवश्य करें। हमारा एक वोट ही बहुत महत्व रखता है।
वहीं ग्रामीणों ने रुपईडीहा पुलिस की इस अनूठी पहल को खूब सराहा। लोगों ने कहा कि पहली बार हम लोगों को पुलिस द्वारा मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। पुलिस की इस पहल से मतदान करने के लिए लोगों में जागरूकता आई है। इस मौके पर डॉक्टर सनत कुमार शर्मा, भाजपा नेता रमेश कुमार अमलानी, डॉक्टर उमाशंकर वैश्य, अरविंद अग्रवाल, भूपाल मिश्र, हाजी अब्दुल रहीम, सुरेश कसौधन, विजय मित्तल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.