अविनाश द्विवेदी/विजय भदौरिया, भिंड (मप्र), NIT:
पुलिस अधीक्षक श्री रुडोल्फ अल्वारेस के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन एवं डीएसपी हेड क्वार्टर श्री सतीश दुबे के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे धरपकड अभियान के तहत ऊमरी पुलिस ने बडी सफलता हासिल की।
मुखबिर से सूचना मिली कि सिंध नदी मेंहदा पुल के नीचे एक व्यक्ति हथियार लिये किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने के लिये घूम रहा है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक तिमेश कुमार छारी, उ.नि. एस.एस. चौहान, पी.एस.आई. संदीप चौधरी, आर. कुलदीप सिंह, आर. राहुल सिंह, आर. अमानत खान, आर. नवीन एवं अहम भूमिका निभाने वाले उ.नि. सीपीएस चौहान, आर. सोनेन्द्र सिंह, आर. मनीष आर. गौरव, आर. मृगेन्द्र सिंह की दो टीमें बनाकर मेंहदा पुल के नीचे पहुंचकर दो भागों में घेरा बंदी कर उक्त व्यक्ति को पकडा तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम गुलशन यादव पुत्र जगदीश यादव उम्र 23 साल निवासी भटमासपुरा थाना देहात हाल गोविंद नगर भिण्ड का बताया। आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर की अधिया रायफल व 4 जिंदा राउण्ड जप्त किये गये।
आरोपी गुलशन यादव ने ऊमरी थाना क्षेत्र के मोरकुटी के पास दिनांक 30/08/2018 को अपने साथी प्रदीप उर्फ बंटी पुत्र नारायण शर्मा नि. डूंगरपुरा थाना नयागांव हाल रामनगर बंबा का पुरा वार्ड क्र. 10 भिण्ड, रोहित उर्फ छोटू पुत्र शिशुपाल सिंह राजावत नि. बबेडी के साथ ट्रक ड्राइवर से 50000 रुपये व मोबाइल की लूट की थी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना ऊमरी पर आरोपीगणों के विरुद्ध लूट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी के कब्जे से लूटे गये माल में से एक मोबाइल नोकिया कंपनी का व 1200 रुपये नगद जप्त किये गये हैं। लूट के आरोपी गुलशन के साथियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि आरोपी गुलशन घटना के बाद से फरार था। आरोपी गुलशन की गिरफ्तारी के लिये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय भिण्ड द्वारा 10,000 रुपये का नाम घोषित किया गया था। आरोपी गुलशन यादव के विरुद्ध भिण्ड जिले के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती की तैयारी, लूट, मारपीट जैसे कई अपराध पंजीबद्ध है।
उक्त कार्यवाही में पुलिस निरीक्षक तिमेश कुमार छारी थाना प्रभारी ऊमरी, उ.नि. सुखदेव सिंह चौहान, उ.नि. सीपीएस चौहान, पी.एस.आई. संदीप चौधरी, आर. कुलदीप सिंह, आर. राहुल सिंह, आर. अमानत खान, आर. नवीन पचौरी, आर. सोनेन्द्र सिंह, आर. मनीष आर. गौरव, आर. मृगेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जप्त सामाग्री-
1- एक 315 बोर की अधिया रायफल व 04 जिंदा राउण्ड, एक नोकिया कंपनी का मोबाइल, 1200 रुपये नगद।
गिरफ्तार अभियुक्त
गुलशन यादव पुत्र जगदीश यादव उम्र 23 साल निवासी भटमासपुरा थाना देहात हाल गोविंद नगर भिण्ड।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.