वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील गोला गोकर्णनाथ बाबा भोलेनाथ की नगरी गोला गोकर्णनाथ में समस्या समाधान परिवार एवं ट्रेडर्स एंड इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में होली मधुर मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षिका शशि गुप्ता ने की,और साथ ही मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। नारी शक्ति विंग की सदस्या निधि शुक्ला के नेतृत्व में समस्त नारी शक्तियों द्वारा ट्रेडर्स एंड इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के समस्त सदस्यों को पुष्प भेंटकर सम्मानित किया गया व एसोसिएशन के राष्ट्रीय सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। होली मिलन समारोह में आए हुए समस्त बंधुओं को टीका कर गुलाल लगाकर स्नेह सहित गले मिलकर आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की गई। इस मौके पर तमाम कवियों के द्वारा कई कविताएं प्रस्तुत की गई। जिसमें
अध्यापिका राजेश बाजपेई के द्वारा “जोगीरा सा रा रा रा पर” , निधि शुक्ला के द्वारा “बेटियों को बचा लो बेटों की तरह पालो”, आसिफ खान ने “रिश्तों में आज सब यू गोलमाल कर रहे है,वो हमको इस्तेमाल कर रहे है…” हम उनको इश्तेमाल कर रहे है” तथा सुधांशु त्रिवेदी,अंकित मौर्य, जीशान चमन, हितेश, आलस हिंदुस्तानी, संगम गुप्ता अन्य कई कवियों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति पेश की।इस मौके पर ट्रेडर्स एंड इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप गुप्ता के साथ लखीमपुर जिला इकाई के अंबुज गुप्ता , राजेश अग्रवाल , संजय महेश्वरी , नीति गुप्ता , सोनी गुप्ता , पिंकी गुप्ता आदि सदस्यों का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन व ग्रुप संचालक रजनीश गुप्ता ने अपने समस्त साथियों के साथ होली मिलन समारोह में आए हुए समस्त सदस्यों का स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किए और सभी के लिए मंगल कामनाओं के साथ उपस्थिति दर्ज कराने के लिए आभार व्यक्त किया। संरक्षक अशोक कनौजिया ने जांबिया से आए रवि वर्मा व उनकी धर्मपत्नी गरिमा वर्मा का आभार व्यक्त किया साथ ही साथ समस्या समाधान परिवार द्वारा नगर की सुरक्षा के संदर्भ में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के प्रयास में मौके पर ही टीना छाबरा, अंजू गुप्ता व गरिमा शुक्ला के द्वारा आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया गया। होली मिलन के इस कार्यक्रम में सभी लोगों ने एक दूसरे को गुजिया खिला कर मुंह मीठा कराया और सभी लोगों ने होली की एक दूसरे को बधाइयां दीं।
इस मौके पर गंगा गुप्ता , अंशु आनंद, नेहा गुप्ता , शिल्पी देवी , संतोष सक्सेना , गीता विश्वकर्मा , प्रीति दीवान , प्रीति गुप्ता , पूजा गुप्ता , सुनीता सिंह , लक्ष्मी सिंह , मधु पटवारी , इंदु सिंह , गुलशन कौर , अंजू गुप्ता , ममता अग्निहोत्री , शिक्षा अग्निहोत्री , पंडित ज्योति प्रसाद तिवारी , पारस प्रसाद मिश्रा , संजीव वर्मा , आर एस वर्मा , राजेश श्रीवास्तव , राजेश आनंद मिन्नी , ओम प्रकाश गुप्ता , सुभाष मिश्रा , शकील अहमद , जुनैद अहमद इराकी , कृषांग गुप्ता , समीर अंसारी , रूपेश मिश्रा, शाहनवाज खान , सुशील निषाद , अनुरुद्ध गुप्ता , मोहित शुक्ला , राहुल गुप्ता , अशोक गुप्ता , चंद्रप्रकाश मौर्या , दिलीप निषाद , आशीष गुप्ता ,दिलशाद खान, कुंदन बिष्ठ, बलराम गुप्ता, सुखपाल सिंह कुशवाहा, नितेश पटेल, राजू पटेल, अतुल कुमार, राजवंशी, मोहम्मद इरफान, प्रशांत वर्मा, मुस्तकीम, शहराज, राजेंद्र सोनी, अनिल कुमार अस्थाना, रियाज अंसारी, दीपक मिश्रा, शेखर सिंह, पीयूष कुमार शुक्ला, डॉक्टर अनुपम कुमार, शशिकांत गुप्ता, मनीष पाठक, पंकज वर्मा, सुमित शर्मा, करुणा कांत अवस्थी, सुबीर दीक्षित आदि हजारों की संख्या में लोग सम्मिलित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.